मध्य प्रदेश

SINGRAULI जिला चिकित्सालय को मिली एक और उपलब्धि, पढ़े खबर

SINGRAULI : सिंगरौली। आज दिनांक 06 जुलाई 2024 को डॉ० एन० के० जैन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय त्रैमासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक में सीएम हेल्पलाईन, ए०एन०सी० पी०एन०सी०, अनमोल पोर्टल, एचएमआईएस, जेएसवाई, पीएसवाई, नियमित टीकाकारण कवरेज सहित मीजल्स – रूबेला निर्मूलन हेतु विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई।

सीएम हेल्पलाईन शिकायतों के निराकरण में SINGRAULI  जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर बैढ़न जुलाई 2023 से मई 2024 तक लगातार ग्रेड—A पर रहते हुए पुरस्कृत किया गया। यदि एक आंकड़े के आधार पर देखा जाय तो जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर बैढ़न की प्रगति नवम्बर 2023 में 81. 9, दिसम्बर 2023 में 86.7 जनवरी 2024 में 82.9 फरवरी 2024 में 83.5, मार्च 2024 में 81.2, अप्रैल 2024 में 82.2 तथा मई 2024 में 81.3 प्रतिशत रही ।

SINGRAULI जिला चिकित्सालय को मिली एक और उपलब्धि, पढ़े खबर

समीक्षा बैठक के अंत में डॉ० एन० के० जैन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ० अरूण कुमार शर्मा जिला स्वास्थ्य अधिकारी एवं श्री सुधांशु मिश्रा जिला कार्यक्रम प्रबंधक द्वारा जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर की सीएम हेल्पलाईन टीम राज कुमार पाण्डये लेखा प्रबंधक, संतोष कुमार शाह डाटा एन्ट्री ऑपरेटर, बाबूराम विश्वकर्मा डाटा एन्ट्री ऑपरेटर, प्रतीश पटेल डाटा एन्ट्री ऑपरेटर को शील्ड एवं प्रसस्ति पत्र देकर सीएम हेल्पलाईन में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया। यह प्रगति डॉ० एन० के० जैन सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक के कार्यकाल में की गई कड़ी मेहनत एवं लक्ष्य निर्धारित कर सीएम हेल्पलाईन शिकायतों के निराकरण हेतु योजना बनाकर कार्य करने से संभव हो सका ।

उक्त बैठक में डॉ0 देवेन्द्र सिंह सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर SINGRAULI  डॉ० ए०के० शर्मा जिला स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ० एच०एस० बैस मुख्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी विकासखण्ड चितरंगी, डॉ० प्रफुल्ल सिंह आरआरटी डब्ल्यूएचओ सिंगरौली, डॉ० जगदीश चन्द्र यशवाल, डॉ० विशेष सिंह जिला क्षय अधिकारी, डॉ0 विजय सिंह नेत्र चिकित्सक, श्री सुधांशु मिश्रा जिला कार्यक्रम प्रबंधक सिंगरौली, श्री रमाकांत द्विवेदी जिला लेखा प्रबंधक, श्री राकेश प्रताप सिंह जिला एम० एण्ड०ई० अधिकारी, संतोष कुमार गुप्ता आरआईडीएम, विपिन द्विवेदी डीसीएम, आशीष कुमार पाण्डेय जिला सहायक कार्यक्रम प्रबंधक, श्री राज कुमार पाण्डेय लेखा प्रबंधक जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर बैढ़न सहित तीनों विकासखण्डों के बीपीएम, बीसीएम, बीईई एवं अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे ।

SINGRAULI जिला चिकित्सालय को मिली एक और उपलब्धि, पढ़े खबर
SINGRAULI जिला चिकित्सालय को मिली एक और उपलब्धि, पढ़े खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
MP का नया आइलैंड Ladli Behna Yojna: सीएम मोहन ने 1.28 करोड़ लाड़ली बहनों के खाते में डाली योजना की 19वीं किस्त Farmers Protest पुलिस के साथ झड़प बाबरी विध्वंस की बरसी पर UP में हाई अलर्ट Pushpa 2 Movie Review देवेंद्र फडणवीस बने महाराष्ट्र के CM भारत के अलग-अलग राज्यों में मंगलसूत्र के प्रकार (Types Of Mangalsutra In India) अलग-अलग राज्यों में मंगलसूत्र को नए-नए नाम से जाना जाता है। ट्रेंड में है दुल्हन की गोल्ड नाथ डिजाइन बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेन्द्र शास्त्री पहुंचे अनंत अम्बानी के शादी में, देखे PHOTO बारिश होते ही मोर दिखने लगे बेहद खूबशूरत