मध्य प्रदेश

SINGRAULI : ओपीडी में जो चिकित्सक नही बैठते ऐसे चिकित्सक छुट्टी ले लेें: सांसद

SINGRAULI : कुन्दवार पुलिस चौकी के चकुआर गांव में पिकअप वाहन के पलटने से दो लोगों की मौत होने एवं करीब आधा सैकड़ा घायल हो गये थे। करीब डेढ़ दर्जन मरीजों के इलाज SINGRAULI  जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेन्टर समेत अन्य निजी चिकित्सालय में चल रहा है। घायलों का हालचाल जानने आज सांसद डॉ. राजेश मिश्रा जिला चिकित्सालय पहुंचे।

ज्ञात हो कि सरई गांव निवासी रामकुमार कोल के परिवार सहित नात-रिश्तेदार 9 नवम्बर को पिकअप वाहन में सवार होकर छठी उत्सव कार्यक्रम मनाने जियावन गांव गये थे। वापस लौटते समय पिकअप वाहन बेकाबू होकर पलट गया था।

SINGRAULI : ओपीडी में जो चिकित्सक नही बैठते ऐसे चिकित्सक छुट्टी ले लेें: सांसद

जिसमें अब तक एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो चुकी है और करीब आधा सैकड़ा लोग घायल हो चुके है। घायलों का हालचाल जानने आज दिन मंगलवार की दोपहर जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेन्टर सांसद डॉ. राजेश मिश्रा पहुंच एक -एक मरीजों से मुलाकात कर उनका हालचाल लेते हुये सिविल सर्जन को निर्देशित किया कि घायलों को बेहतर इलाज हो।

ब्लड बैंक के लिए दें प्रस्ताव

सांसद के समक्ष सिविल सर्जन डॉ. देवेन्द्र सिंह ने SINGRAULI  जिला चिकित्सालय में ब्लड बैंक के संबंध में रखा। सांसद ने कहा कि स्थान चिन्हित कर प्रस्ताव दें। लागत की व्यवस्था हम कराएंगे। इसको प्राथमिकता से लें।

ओपीडी में नही बैठते कई चिकित्सक

SINGRAULI  जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेन्टर बिलौंजी-बैढ़न पहुंचे सीधी-सिंगरौली सांसद डॉ. राजेश मिश्रा को मौजूद लोगों ने बताया कि ओपीडी में अधिकांश चिकित्सक नही बैठते हैं। अधिकांश चिकित्सक केवल उपस्थिति दर्ज कर अपने निजी क्लीनिक या नर्सिंग होम में चले जाते हैं। इस दौरान चिकित्सकों की शिकायत मिलने पर सांसद कड़े लहजे में सिविल सर्जन को निर्देशित किया कि ऐसे चिकित्सक जो ओपीडी में नही बैठते वें अवकाश ले लें। सांसद के कड़े तेवर को देख मौजूद चिकित्सक भी सकते में आ गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Pushpa 2 Movie Review देवेंद्र फडणवीस बने महाराष्ट्र के CM भारत के अलग-अलग राज्यों में मंगलसूत्र के प्रकार (Types Of Mangalsutra In India) अलग-अलग राज्यों में मंगलसूत्र को नए-नए नाम से जाना जाता है। ट्रेंड में है दुल्हन की गोल्ड नाथ डिजाइन बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेन्द्र शास्त्री पहुंचे अनंत अम्बानी के शादी में, देखे PHOTO बारिश होते ही मोर दिखने लगे बेहद खूबशूरत organza suit design जानिए अनामिका अंबर के बारे में बकरीद पर लगाएं मेहंदी डिजाइंस, टिक जाएंगी लोगों की निगाहें