SINGRAULI : नगर पालिक निगम सिंगरौली SINGRAULI द्वारा अवगत कराया गया है कि आईएचएसडीपी कॉलोनी गेट, बलियारी रोड, वार्ड क्रमांक 41 के पास 500 मिमी व्यास की डीआई पाइप राइजिंग मेन पाइप क्षतिग्रस्त होने के कारण हुई पूरे शहर में अगले 48 घंटे तक पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पचोर वार्ड 44 नौगढ़ कचनी वार्ड 26 तथा 28 महापौर बंगले के आसपास वार्ड क्रमांक 42, कॉलेज मोड वार्ड क्रमांक 30, जनपद कार्यालय के आसपास वार्ड क्रमांक 41 हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, तथा नवजीवन विहार क्षेत्र में लगभग 70% तक पेयजल की आपूर्ति की जाएगी। इसके अलावा निगम के अन्य क्षेत्रों में अगले 48 घंटे तक पेयजल की आपूर्ति बाधित रहेगी।
SINGRAULI : पेय जल की पाइप लाइन क्षतिग्रस्त, नहीं आएगा पानी
मैं एक स्वतंत्र लेखक और पत्रकार हूँ, जो समाज, राजनीति, शिक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर गहराई से लिखती हूँ। आसान भाषा में जटिल विषयों को पाठकों तक पहुँचाना Hurdang News के मंच से मेरा प्रयास है कि पाठकों तक निष्पक्ष, स्पष्ट और प्रभावशाली जानकारी पहुँच सके।