SINGRAULI – 27 जनवरी से बाबा साहेब की जन्म स्थली महू से निकलेगी संविधान बचाओ पदयात्रा

By: शुलेखा साहू

On: Monday, January 20, 2025 8:01 AM

SINGRAULI - 27 जनवरी से बाबा साहेब की जन्म स्थली महू से निकलेगी संविधान बचाओ पदयात्रा
Google News
Follow Us

सिंगरौली पहुंची जिला कांग्रेस की प्रभारी कविता पांडेय ने पूरे जोश के साथ अपनी बात पत्रकार वार्ता के दौरान यह बात रखी। उन्होंने कहाकि जिस प्रकार देश के गृहमंत्री अमित शाह ने बाबा साहेब का अपमान किया है, वे अपने पद से इस्तीफा दें और देश की जनता से गैर जिम्मेदाराना वक्तव्य के लिए सार्वजनिक तौर पर माफी मांगें लंबे समय से कांग्रेस पार्टी की एक सशक्त सिपाही की तरह जनभावनाओं पर गहरी पैठ रखने वाली कांग्रेसनेत्री कविता पांडेय ने कहाकि पार्टी

SINGRAULI - 27 जनवरी से बाबा साहेब की जन्म स्थली महू से निकलेगी संविधान बचाओ पदयात्रा
SINGRAULI – 27 जनवरी से बाबा साहेब की जन्म स्थली महू से निकलेगी संविधान बचाओ पदयात्रा

यह पदयात्रा 26 जनवरी 2026 तक पूरे देश में चलती रहेगी। जिसका शुभारंभ करने के लिए राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, दिग्विजय सिंह, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल भैया, वर्तमान नेता प्रतिपक्ष और प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी सहित देश के सभी जिलों से कांग्रेसजन 27 जनवरी को महू पहुंच रहे हैं।

गांधी के देश में गोडसे की पूजा कर रही भाजपा

कांग्रेस पार्टी के कार्यकतां जिलों में जाकर सभी ब्लाकों, सभी तहसीलों और अपने सभी कार्यकर्ताओं से लेकर आम जनता तक अपना यह संदेश पहुंचाने के लिए पत्रकारवार्ताएं आयोजित कर रहे हैं। सभी को यह बता रहे हैं कि डबल इंजन की सरकार चलाने वाली भाजपा को रोजगार, प्रदूषण और महंगाई दिखाई नहीं दे रही है। भाजपा गांधी के देश में गोडसे की पूजा करने वालों की हिमायती बन रही है। प्रेसवार्ता में ग्रामीण कांग्रेस के महामंत्री प्रवीण सिंह चौहान मौजूद थे। अंत में वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्रीनिवास तिवारी दादा की पुण्यतिथि भी मनायी गयी।

कांग्रेस संयुक्त रूप से उठाएगी आवाज

प्रेसवार्ता में मौजूद रहे सह जिला प्रभारी प्रदीप सिंह ने कहा कि इस मुद्दे पर शहर या ग्रामीण कांग्रेस जैसी कोई बात नहीं है। संयुक्त रूप से हर कांग्रेसजन अपनी बात को उठायेगा। इस दौरान महिला कांग्रेस की नेत्री नीलम सिंह भी मौजूद रहीं। जिले से पूर्व मंत्री वंशमणि वर्मा, राम शिरोमणि शाहवाल, बाल मुकुंद सिंह परिहार व अन्य कांग्रेसजन मौजूद रहे।

शुलेखा साहू

मैं एक स्वतंत्र लेखक और पत्रकार हूँ, जो समाज, राजनीति, शिक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर गहराई से लिखती हूँ। आसान भाषा में जटिल विषयों को पाठकों तक पहुँचाना Hurdang News के मंच से मेरा प्रयास है कि पाठकों तक निष्पक्ष, स्पष्ट और प्रभावशाली जानकारी पहुँच सके।
For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Facebook

Subscribe Now

Leave a Comment