मध्य प्रदेश
SINGRAULI – मायाराम महाविद्यालय में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
SINGRAULI – म.प्र. शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार आज़ दिनांक 21 जून 2024 को मायाराम महाविद्यालय में दसवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मायाराम महाविद्यालय के डायरेक्टर श्री बद्री नारायण बैस जी रहे ।
SINGRAULI – महाविद्यालय प्रबंध समिति , शैक्षणिक स्टाफ, कर्मचारियों एवं छात्र, छात्राओं द्वारा योग अभ्यास कार्यक्रम में सहभाग किया गया। इसके पूर्व मध्य प्रदेश शासन द्वारा आयोजित योग कार्यक्रम एवं श्री अऩ्न संवर्धन अभियान के शुभारंभ का लाइव टेलीकास्ट महाविद्यालय में किया गया। आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महोदय के उद्बोधन में कहा गया कि हम सभी को अपने जीवन में योग को अपनाना चाहिए।
योग के द्वारा हमारा मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य अच्छा रहता है, योग से हमें आत्म बल प्राप्त होता है एवं नई ऊर्जा मिलती है। महाविद्यालय में योग से संबंधित कार्यशाला एवं सेमीनार आयोजित करने हेतु डायरेक्टर महोदय ने निर्देश दिए। उक्त अवसर पर महाविद्यालय के समस्त शैक्षणिक स्टाफ कर्मचारी एवं छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे।