मध्य प्रदेश
SINGRAULI NEWS : नदी में डूबे चचेरे भाई-बहन, लंघाडोल थाने के बिंदुल गांव का मामला
SINGRAULI NEWS : सिंगरौली जिले के लंघाढोल थाने अंतर्गत बिंदुल गांव में चचेरे भाई-बहन की नदी में डूबने से मौत हो गई. घटना के बाद गांव में मातम फैल गया .घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर लघाढोल पुलिस पहुंची है और शव का पंचनामा करने के उपरांत पीएम कराने की कार्रवाई शुरू कर दी है.