Singrauli news : चाटुकार इतिहासकारों ने देश का गौरवशाली इतिहास दबाया, विजयवर्गीय

Singrauli news : कहा फिर से लिखा जायेगा देश का गौरवशाली इतिहास जुड़वा तालाब पार्क का नामकरण महाराणा प्रताप के नाम होगा प्रदेश के नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने आज देश के इतिहासकारों पर करारा प्रहार करते हुए कहा है कि अंग्रेजो और वामपंथियों के चाटुकार इतिहासकारों ने देश के गौरवशाली इतिहास को इतिहास के पन्नों में दबा दियाl जिससे आज का नौजवान देश के वास्तविक गौरवशाली इतिहास से अभी भी अनजान बना हुआ है l
Singrauli news : नगरीय प्रशासन मंत्री श्री विजयवर्गीय आज शनिवार को दोपहर एक दिवसीय सिंगरौली जिले के प्रवास के दौरान कलेक्टर कार्यालय परिसर के समीप स्थित नवनिर्मित जुड़वा तालाब पार्क में महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में सभा को सम्बोधित कर रहें थेl

Singrauli news : नगरीय प्रशासन मंत्री श्री विजयवर्गीय ने कहा कि महाराणा प्रताप और शिवाजी जैसे वीर योद्धाओ का गौरवशाली इतिहास बहुत कम पढ़ने को मिलता है, अंग्रेजो और वामपंथियों के चाटुकार इतिहासकारों ने महाराणा प्रताप और शिवाजी जैसे वीरों की गौरवगाथा लिखने के बजाय अकबर जैसे मुगलों का गुणगान लिखा है l
जबकि महाराणा प्रताप ने महज पांच हजार सैनिकों की सेना के साथ अकबर की पांच लाख की सेना को परास्त किया था l उन्होंने महाराणा प्रताप की वीरता व शौर्य का उल्लेख करते हुए कहा कि देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदीजी ने इतिहासकारों को फिर से देश का इतिहासकारों को गौरवशाली इतिहास लिखने की अपीप की है l
Singrauli news : जिससे देश का हर एक नौजवान देश के लिए बलिदान हुए वीरों की गाथा पर गर्व महसूस कर सकेंl मंत्री श्री विजयवर्गीय ने नगर निगम सिंगरौली की महापौर श्रीमती रानी अग्रवाल और नगर निगम अध्यक्ष देवेश पाण्डेय से जुड़वा तालाब पार्क का नाम महाराणा प्रताप पार्क के नाम का प्रस्ताव भेजनें की भी बात कहीl
इस मौके पर सिंगरौली विधायक रामनिवास शाह ने मंत्री श्री विजयवर्गीय से कलेक्ट्रेट – निर्माणाधीन न्यायालय परिसर में सुगम आवागमन हेतु भूमिगत मार्ग बनाने समेत कई मांग रखी l
Singrauli news : इससे पहले नगर निगम अध्यक्ष देवेश पाण्डेय ने स्वागत भाषण दियाl इस मौके पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री श्रीमती राधा सिंह, भाजपा प्रदेश उपाध्याय कान्तदेव सिंह,सांसद डॉ राजेश मिश्रा, सिड़ा अध्यक्ष दिलीप शाह, सिंगरौली विधायक रामनिवास शाह, देवसर विधायक राजेन्द्र मेश्राम, भाजपा जिलाध्यक्ष रामसुमिरन गुप्ता, पूर्व विधायक रामलल्लू बैस,
भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गिरीश द्विवेदी, बीरेंद्र गोयल, पूर्व सिड़ा अध्यक्ष बीरेंद्र कुमार मिश्रा, जिला पंचायत उपाध्याय श्रीमती अर्चना सिंह, कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला, पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री, नगर निगम आयुक्त डीके शर्मा समेत भारी संख्या में राजनीतिक दलों के पदाधिकारी, कार्यकर्त्ता, प्रशासन और आम लोग मौजूद रहेंl
