मध्य प्रदेश

SINGRAULI NEWS – बोल्डर का अवैध परिवहन करते दो ट्रैक्टर जप्त

SINGRAULI NEWS – पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता के निर्देश में थाना प्रभारी विन्ध्यनगर अर्चना द्विवेदी कि सतत् निगरानी में चौकी प्रभारी जयंत अभिषेक पाण्डेय अवैध बोल्डर लोड़ कर परिवहन करने वाले दो ट्रैक्टरों को किया गया जप्त ।

SINGRAULI NEWS - बोल्डर का अवैध परिवहन करते दो ट्रैक्टर जप्त

SINGRAULI NEWS – पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि दो स्वराज ट्रैक्टर एमपी 66, 2365 एवं एमपी 66, 3680 अवैध रूप से बोल्डर लोड़ कर सीएचपी तरफ से बस पड़ाव जयंत तरफ आ रहे है। जिसे हमराह स्टॉफ के घेराबंदी किया गया। जहां बस पड़ाव तरफ दो नीले रंग का ट्रैक्टर ट्राली में ढोका लोडकर आते दिखे। जिन्हे रोककर चालको से ट्रैक्टर में लोड़ बोल्डर के संबंध में कागजात मांगा गया ।

SINGRAULI NEWS – जहां ट्रैक्टर एमपी 66, 3680 के चालक अपना नाम संतोष कुमार पनिका पिता रामसेवक पनिका उम्र 27 वर्ष निवासी दार थाना चितरंगी हाल बनौली चौकी जयंत थाना विन्ध्यनगर बताया तथा वाहन चालक एमपी 66 2368 का चालक धर्मेन्द्र खैरवार पिता जयश्री प्रसाद खैरवार उम्र 20 वर्ष निवासी हर्रई पूर्व तथा दोनों चालकों द्वारा कोई दस्तावेज प्रस्तुत नही किया गया।

SINGRAULI NEWS – जिस पर उक्त दोनों ट्रैक्टरों मय खनिज बोल्डर के जप्त किया गया एवं जप्तशुदा ट्रैक्टर को लेकर वापस चौकी आये तथा चौकी पर पृथक-पृथक धारा 303(2) 317 (5) बीएनएस एवं 4/21 खान एवं खनिज अधिनियम का पंजीबद्ध किया गया है। उक्त कार्रवाई में चौकी प्रभारी जयंत उनि अभिषेक पाण्डेय, सउनि श्यामबिहारी द्विवेदी, उत्तम सिंह, राजवर्धन सिंह, प्रआर कुनाल सिंह, सुनील मिश्रा, आर दीपक यादव, महेश पटेल की सराहनीय भूमिका रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
बाबरी विध्वंस की बरसी पर UP में हाई अलर्ट Pushpa 2 Movie Review देवेंद्र फडणवीस बने महाराष्ट्र के CM भारत के अलग-अलग राज्यों में मंगलसूत्र के प्रकार (Types Of Mangalsutra In India) अलग-अलग राज्यों में मंगलसूत्र को नए-नए नाम से जाना जाता है। ट्रेंड में है दुल्हन की गोल्ड नाथ डिजाइन बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेन्द्र शास्त्री पहुंचे अनंत अम्बानी के शादी में, देखे PHOTO बारिश होते ही मोर दिखने लगे बेहद खूबशूरत organza suit design जानिए अनामिका अंबर के बारे में