SINGRAULI – आपत्तिजनक सामग्री के साथ हो रही थी पार्टी? आखिर कैसी हुई 4 दोस्तों की हत्या की हत्या
![SINGRAULI - आपत्तिजनक सामग्री के साथ हो रही थी पार्टी? आखिर कैसी हुई 4 दोस्तों की हत्या की हत्या 1 SINGRAULI - आपत्तिजनक सामग्री के साथ हो रही थी पार्टी? आखिर कैसी हुई 4 दोस्तों की हत्या की हत्या](https://hurdangnews.in/wp-content/uploads/2025/01/Untitled-3-copy-8.jpg)
SINGRAULI सिंगरौली जिले के बरगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बड़ोखर में एक सेप्टिक टैंक में चार लोगों के शव के मामले में रीवा जोन के डीआईजी साकेत पांडेय ने आज जानकारी प्रदान करते हुए इस घटनाक्रम का जल्द खुलासा का भरोसा दिलाया है।
उन्होंने बताया कि सुरेंद्र प्रजापति विन्धनगर थाना क्षेत्र का एक हिस्ट्रीशीटर था। सन 2018 में उसकी हिस्ट्रीशीट खोली गई थी। उसे पर अवैध हथियार रखने समेत मारपीट व चोरी के करीब 8 मामले पंजीबद्ध हैं।
डीआईजी श्री पाण्डेय ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि 31 दिसंबर से 3 जनवरी तक ये सभी वहां पार्टी करने वाले थे। संभवतः 2 तारीख की रात को सोते हुए नुकीले हथियार से वार कर उनकी हत्या की गई होगी, क्योंकि उनके शरीर पर निशान पाए गए हैं।
![SINGRAULI - आपत्तिजनक सामग्री के साथ हो रही थी पार्टी? आखिर कैसी हुई 4 दोस्तों की हत्या की हत्या 3 SINGRAULI - आपत्तिजनक सामग्री के साथ हो रही थी पार्टी? आखिर कैसी हुई 4 दोस्तों की हत्या की हत्या](https://hurdangnews.in/wp-content/uploads/2025/01/Untitled-4-copy-5-300x217.jpg)
SINGRAULI पुलिस को उनके कमरे से खून के छीटें भी बरामद हुए हैं। उनके द्वारा सेवन किया गया खाना भी कुछ बचा था जिसे जांच के लिए भेजा गया है। सभी का पोस्टमार्टम हो गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण पता लग सकेगा।
साथ ही कमरे से पुलिस को काम उत्तेजक दवाइयां भी बरामद हुए हैं। उन्होंने अंदेशा जताया कि सुरेंद्र प्रजापति अपने दोस्तों के साथ वहां पार्टी कर रहे थे तो बहुत संभव है कि कोई परिचित ही इसमें शामिल हो। मामले के खुलासे के लिए SINGRAULI अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा के नेतृत्व में एसआईटी टीम गठित कर जांच की जा रही है। कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जाएगा।
Singrauli : नवानगर के महुआमोड में हुआ हादसा, ट्रेलर के कारण बाइक सवार की मौत
केरल में आतिशबाजी के दौरान पटाखों में विस्फोट, 150 से ज्यादा लोग घायल
हमारी अन्य खबर पढ़ने और देखने के लिए हमारे व्हाट्सएपग्रुप में आज ही जुड़िये और पाइये हर मिनिट ताजा खबर
SINGRAULI सिंगरौली जिले के बरगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बड़ोखर में एक सेप्टिक टैंक में चार लोगों के शव के मामले में रीवा जोन के डीआईजी साकेत पांडेय ने आज जानकारी प्रदान करते हुए इस घटनाक्रम का जल्द खुलासा का भरोसा दिलाया है।
उन्होंने बताया कि सुरेंद्र प्रजापति विन्धनगर थाना क्षेत्र का एक हिस्ट्रीशीटर था। सन 2018 में उसकी हिस्ट्रीशीट खोली गई थी। उसे पर अवैध हथियार रखने समेत मारपीट व चोरी के करीब 8 मामले पंजीबद्ध हैं।
डीआईजी श्री पाण्डेय ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि 31 दिसंबर से 3 जनवरी तक ये सभी वहां पार्टी करने वाले थे। संभवतः 2 तारीख की रात को सोते हुए नुकीले हथियार से वार कर उनकी हत्या की गई होगी, क्योंकि उनके शरीर पर निशान पाए गए हैं।
![SINGRAULI - आपत्तिजनक सामग्री के साथ हो रही थी पार्टी? आखिर कैसी हुई 4 दोस्तों की हत्या की हत्या 3 SINGRAULI - आपत्तिजनक सामग्री के साथ हो रही थी पार्टी? आखिर कैसी हुई 4 दोस्तों की हत्या की हत्या](https://hurdangnews.in/wp-content/uploads/2025/01/Untitled-4-copy-5-300x217.jpg)
SINGRAULI पुलिस को उनके कमरे से खून के छीटें भी बरामद हुए हैं। उनके द्वारा सेवन किया गया खाना भी कुछ बचा था जिसे जांच के लिए भेजा गया है। सभी का पोस्टमार्टम हो गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण पता लग सकेगा।
साथ ही कमरे से पुलिस को काम उत्तेजक दवाइयां भी बरामद हुए हैं। उन्होंने अंदेशा जताया कि सुरेंद्र प्रजापति अपने दोस्तों के साथ वहां पार्टी कर रहे थे तो बहुत संभव है कि कोई परिचित ही इसमें शामिल हो। मामले के खुलासे के लिए SINGRAULI अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा के नेतृत्व में एसआईटी टीम गठित कर जांच की जा रही है। कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जाएगा।
Singrauli : नवानगर के महुआमोड में हुआ हादसा, ट्रेलर के कारण बाइक सवार की मौत
केरल में आतिशबाजी के दौरान पटाखों में विस्फोट, 150 से ज्यादा लोग घायल
हमारी अन्य खबर पढ़ने और देखने के लिए हमारे व्हाट्सएपग्रुप में आज ही जुड़िये और पाइये हर मिनिट ताजा खबर