SINGRAULI – जिला मुख्यालय में बेकाबू नशाखोरी अब फैशन बन गया है, सुबह से शहर के अंदर सार्वजनिक स्थानों पर भी शराबियों का जमघट पैक लड़ाने के लिए इक होने लगता है। खुलेआम जाम छलकाने वाले पियक्कड़ों के बीच पुलिस का खौफ नजर नहीं आता है।

जहां देखो वहीं होने वाली शराबखोरी के चलते आम लोगों के बीच हमेशा अप्रिय घटना को लेकर डर बना रहता है। शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में खुलेआम होने वाली नशाखोरी पुलिस व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है। सुबह से ही शहर के अलग-अलग हिस्सों में नशा करने वालों की महफिल सजने लगती है, शाम होते ही नशेड़ियों की मुस्तैदी आवागमन सडकों पर भी नजर आने लगती है।

नशीली सामग्री को पकड़ने के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर निस्संदेह थानों और चौकियों की पुलिस निरंतर अभियान चला रही है, लेकिन खुलेआम होने वाली नशाखोरी को नजर अंदाज किया जा रहा है। ऐसी स्थिति में बड़े हादसे की संभावना बनी रहती है।

शहर के चौराहे पर काम्प्लेक्स में संचालित शराब दुकान के आसपास बरामदे में ही बैठकर शराब पीने का दौर सुबह से शुरू हो जाता है। वहीं दिन ढलने के बाद शराबी चौराहे में शराब पीकर तांडव मचाते रहते हैं। इस चौराहे पर लगने वाले ठेलों में भी जाम छलकाया जाता है।

इसी चौराहे पर बने वाहन पार्किंग में शाम होते ही शराबियों की महफिल नजर आने लगती है। इसी तरह शहर के सोनांचल बस स्टैंड भी शराबियों का अड्डा बन गया है। सुबह से ही हाथ ठेलों व बस स्टैंड में यात्रियों को बैठने के लिए लगाई गई कुर्सियों में शराबी जाम छलकाते हुए रोज नजर आते हैं।

शराबियों के कारण यात्री खासकर महिलाएं असहज महसूस करती हैं। यहां कई बार शराबियों द्वारा तांडव मचाया जा चुका है। सम्राट चौराहे से कलेक्टर बंगला जाने वाली सडक़ के किनारे बनी पानी टंकी के नीचे भी शराबियों और गांजा पीने वालों की मौजूदगी बनी रहती है कुछ ऐसा ही नजारा गांधी चौक वाहन पार्किंग स्थल पर भी आए दिन देखने को मिलता है।
संवाददाता की आवश्यकता है, सम्पर्क कीजिये – 8435113308
लगातार खबरों को देखने एवं पाने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक कीजिये
हमारे व्हाट्सअप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक कीजिये
हमारे यूट्यूब वीडियो को देखने के लिए अभी लिंक पर क्लिक कीजिये
Singrauli – कलेक्टर गौरव बैनल पहुंचे जिला अस्पताल, सफाई संविदाकार एवं डाक्टर से दिखे नाराज
SINGRAULI – जिला मुख्यालय में बेकाबू नशाखोरी अब फैशन बन गया है, सुबह से शहर के अंदर सार्वजनिक स्थानों पर भी शराबियों का जमघट पैक लड़ाने के लिए इक होने लगता है। खुलेआम जाम छलकाने वाले पियक्कड़ों के बीच पुलिस का खौफ नजर नहीं आता है।

जहां देखो वहीं होने वाली शराबखोरी के चलते आम लोगों के बीच हमेशा अप्रिय घटना को लेकर डर बना रहता है। शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में खुलेआम होने वाली नशाखोरी पुलिस व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है। सुबह से ही शहर के अलग-अलग हिस्सों में नशा करने वालों की महफिल सजने लगती है, शाम होते ही नशेड़ियों की मुस्तैदी आवागमन सडकों पर भी नजर आने लगती है।

नशीली सामग्री को पकड़ने के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर निस्संदेह थानों और चौकियों की पुलिस निरंतर अभियान चला रही है, लेकिन खुलेआम होने वाली नशाखोरी को नजर अंदाज किया जा रहा है। ऐसी स्थिति में बड़े हादसे की संभावना बनी रहती है।

शहर के चौराहे पर काम्प्लेक्स में संचालित शराब दुकान के आसपास बरामदे में ही बैठकर शराब पीने का दौर सुबह से शुरू हो जाता है। वहीं दिन ढलने के बाद शराबी चौराहे में शराब पीकर तांडव मचाते रहते हैं। इस चौराहे पर लगने वाले ठेलों में भी जाम छलकाया जाता है।

इसी चौराहे पर बने वाहन पार्किंग में शाम होते ही शराबियों की महफिल नजर आने लगती है। इसी तरह शहर के सोनांचल बस स्टैंड भी शराबियों का अड्डा बन गया है। सुबह से ही हाथ ठेलों व बस स्टैंड में यात्रियों को बैठने के लिए लगाई गई कुर्सियों में शराबी जाम छलकाते हुए रोज नजर आते हैं।

शराबियों के कारण यात्री खासकर महिलाएं असहज महसूस करती हैं। यहां कई बार शराबियों द्वारा तांडव मचाया जा चुका है। सम्राट चौराहे से कलेक्टर बंगला जाने वाली सडक़ के किनारे बनी पानी टंकी के नीचे भी शराबियों और गांजा पीने वालों की मौजूदगी बनी रहती है कुछ ऐसा ही नजारा गांधी चौक वाहन पार्किंग स्थल पर भी आए दिन देखने को मिलता है।
संवाददाता की आवश्यकता है, सम्पर्क कीजिये – 8435113308
लगातार खबरों को देखने एवं पाने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक कीजिये
हमारे व्हाट्सअप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक कीजिये
हमारे यूट्यूब वीडियो को देखने के लिए अभी लिंक पर क्लिक कीजिये
Singrauli – कलेक्टर गौरव बैनल पहुंचे जिला अस्पताल, सफाई संविदाकार एवं डाक्टर से दिखे नाराज







