मध्य प्रदेश

SINGRAULI : जिन इलाको में नक्सलियों का मूवमेंट वह थाने जूझ रहे बल की कमी से, अधिकारी भी नहीं दिखा रहे रूचि

SINGRAULI – छत्तीसगढ में नक्सलियो के खिलाफ ताबडतोड कार्यवाही के बाद अब नक्सली मध्यप्रदेश का रूख कर रहे है, यह खुलासा हुआ है आईबी के रिपोर्ट में तो वही माडा इलाके में नक्सलियो का मूवमेन्ट माना जा रहा है, आई बी की रिपोर्ट की माने तो कुछ अज्ञात लोग जंगल में दिखे है जो नक्सली हो सकते है, तो वही जिन थाना इलाके मे यह जंगल है वहां के थाना में पर्याप्त पुलिस बल भी अब तक अधिकारी उपलब्ध नही करा सके है.

SINGRAULI जिले के दो थाना छत्तीसगढ़ सीमा से लगे हुये हैं। माड़ा एवं लंघाडोल थाने में 50 फीसदी के करीब बल की कमी है। लेकिन इन दो संवेदनशील थानों में भारी पुलिस बल की कमी को भरने में जिम्मेदारों के द्वारा दिलचस्पी नही दिखाई दे रही है।

गौरतलब है कि सिंगरौली SINGRAULI  जिले का माड़ा थाना और लंघाडोल थाना पुलिस बल की कमी से जूझ रहा है। वैसे तो जिले के सभी थानों में पुलिस बल की कमी बनी हुई है। जब इस संबंध में जिम्मेदारों से बात की जाती है तो जिम्मेदार अधिकारियों का एक ही बयान रहता है कि पत्राचार किया गया है।

SINGRAULI : जिन इलाको में नक्सलियों का मूवमेंट वह थाने जूझ रहे बल की कमी से, अधिकारी भी नहीं दिखा रहे रूचि

बल उपलब्ध कराया जाएगा। लेकिन इस तरह की बयानबाजी वर्षो से चली आ रही है। सभी थाना में बल की कमी बनी हुई है। बल की कमी होने के चलते शिकायतों का निराकरण समय से नही हो पाता है।

आम जनता परेशान रहती है। लेकिन पुलिस बल की कमी की वजह से आम जनता को समय से शिकायतों का निराकरण या फिर मामलों की विवेचना नही हो पाती है। यही कारण है कि मामले लंबित पड़े रह जाते हैं। सूत्रों की माने तो इस समय तो स्थिति और भी गंभीर बनी हुई है। महाराष्ट में विधानसभा चुनाव है। जिसके चलते सिंगरौली से बल भेजा गया।

वही इस समय सूत्र बताते हैं कि माड़ा इलाके में नक्सलियों की मूवमेंट मिल रही है। वही जिला बल की कमी से जूझ रहा है। सिंगरौली जिले में बल की कमी हमेशा से बनी रही है। बल की उपलब्धता को बढ़ाने के लिए कोई सार्थक पहल नही की जा रही है। जिले के माड़ा और लंघाडोल थाना क्षेत्र संवेदनशील है। यहां छत्तीसगढ़ का वार्डर है।

इन थाना क्षेत्रो में बल की कमी नही होनी चाहिए। लेकिन जिम्मेदारों ने इन दोनों थानो को शायद भूल गये हैं। यही वजह है कि माड़ा थाना लगभग 7 माह से थाना प्रभारी विहीन बना हुआ है।

यहां उप निरीक्षक के भरोसे थाना चलाया जा रहा है। हकीकत देखें तो इन दोनों थाना की स्थिति बेहद बदहाल है। इसके बावजूद जिम्मेदार अधिकारियों के द्वारा बल उपलब्ध नही कराया जा रहा है। आम जनता को समय से समस्याओं का निराकरण नही हो पा रहा है। आम जनता काफी परेशान है।

माड़ा थाना में 31 पद पड़े हैं रिक्त
विभागीय सूत्रों की बातों पर गौर करें तो जिले के माड़ा थाना की स्थिति पुलिस बल की कमी को लेकर बेहद गंभीर है। बताया जाता है कि माड़ा थाना के लिए टीआई सहित 67 पद स्वीकृत हैं।

इतने बल माड़ा थाना में होने चाहिये। लेकिन सिर्फ 26 पद भरें हुये हैं। 31 पद रिक्त पड़े हुये हैं। हकीकत देखें तो माड़ा थाना में बीते 7 माह से टीआई नही है। यह थाना 7 माह से टीआई विहीन पड़ा हुआ है। ऐसा भी नही कि जिले में टीआई नही है।

जबकि जिले में लाईन में कई टीआई आकर आमद दे चुके हैं। लेकिन अभी तक इन टीआई को किसी भी थाने में पोस्टिंग नही की गई है। आखिर कौन सी वजह है कि माड़ा थाने में टीआई की पोस्टिंग नही की जा रही है।

सिर्फ उप निरीक्षक के भरोसे थाने को चलाया जा रहा है। इसी वानिकी से सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि थाने में पोस्टिंग न होने की वजह क्या है?

लंघाडोल में 39 की जगह 19 भरें
जिले के लंघाडोल थाने की बाद की जाये तो उक्त थाने में 39 विभिन्न पदों की स्वीकृति होनी चाहिए। ताकि क्षेत्र की आम जनता को उनकी शिकायतों का समय से निराकरण किया जा सके।

लेकिन 39 के जगह पर महज 19 पद भरे हुये हैं और 20 पद खाली हैं। जबकि इन थानों में बल की कमी नही होनी चाहिए। बताया जाता है कि सबसे ज्यादा माड़ा व लंघाडोल में आरक्षक और मददगार की कमी से जूझ रहा है। इन थानों में बल की उपलब्धता बढ़ाने न तो जिला स्तर से कोई प्रयास किया जा रहा है और न ही वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा ध्यान दिया जा रहा है।

कई बार इस मामले को लेकर अधिकारियों से पूछा जाता है तो पत्राचार की बात कही जाती है। अधिकारियों के यह सूर वर्षो से सुनने को मिल रहा है। लेकिन आज तक जिले के थानों को पर्याप्त पुलिस बल उपलब्ध कराने में जनप्रतिनिधि व जिम्मेदार उदासीन बने रहें।

इनका कहना:-
तबादला होने के साथ-साथ सेवानिवृत्त होने के कारण थानों में पुलिस बल कम हो गयें हैं। इस संबंध में शासन को अवगत कराया जा चुका है।
निवेदिता गुप्ता
पुलिस अधीक्षक, सिंगरौली

 

SINGRAULI : जिन इलाको में नक्सलियों का मूवमेंट वह थाने जूझ रहे बल की कमी से, अधिकारी भी नहीं दिखा रहे रूचि
SINGRAULI : जिन इलाको में नक्सलियों का मूवमेंट वह थाने जूझ रहे बल की कमी से, अधिकारी भी नहीं दिखा रहे रूचि

Singrauli : नवानगर के महुआमोड में हुआ हादसा, ट्रेलर के कारण बाइक सवार की मौत

केरल में आतिशबाजी के दौरान पटाखों में विस्फोट, 150 से ज्यादा लोग घायल

हमारी अन्य खबर पढ़ने और देखने के लिए हमारे व्हाट्सएपग्रुप में आज ही जुड़िये और पाइये हर मिनिट ताजा खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
बाबरी विध्वंस की बरसी पर UP में हाई अलर्ट Pushpa 2 Movie Review देवेंद्र फडणवीस बने महाराष्ट्र के CM भारत के अलग-अलग राज्यों में मंगलसूत्र के प्रकार (Types Of Mangalsutra In India) अलग-अलग राज्यों में मंगलसूत्र को नए-नए नाम से जाना जाता है। ट्रेंड में है दुल्हन की गोल्ड नाथ डिजाइन बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेन्द्र शास्त्री पहुंचे अनंत अम्बानी के शादी में, देखे PHOTO बारिश होते ही मोर दिखने लगे बेहद खूबशूरत organza suit design जानिए अनामिका अंबर के बारे में