SINGRAULI – प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि लंबित प्रकरणों का समय पर करे निराकरणः-कलेक्टर
SINGRAULI – प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लंबित प्रकरणों का समय पर निराकरण किया जाना सुनिश्चित किया जायें। साथ सीएम हेल्प लाईन मे100 दिवस से अधिक की लंबित शिकायतों का विभागीय अधिकारी तत्परता के साथ निराकरण कराया जाना सुनिश्चित करे उक्त आशय का निर्देश कलेक्टेªट सभागार में आयोजित समय सीमा बैठक के दौरान SINGRAULI कलेक्टर श्री चन्द्रशेखर शुक्ला के द्वारा विभागीय अधिकारियों को दिया गया।
बैठक के दौरान SINGRAULI कलेक्टर श्री शुक्ला के द्वारा विभागवार समाधान एक दिवस में लंबित प्रकरणों के साथ साथ सीएम हेल्प लाईन लंबित शिकायतों के निराकरण की समीक्षा करते हुयें निर्देश दिये कि विभागीय अधिकारी 100 दिवस से अधिक समय से लंबित शिकायतों का तत्परता के साथ निराकरण किया जाना सुनिश्चित करे। कलेक्टर ने यह भी निर्देश दियें कि समाधान एक दिवस में चिन्हित प्रकरणों का संतुष्टि पूर्वक निराकरण किया जायें। तथा सीएम हेल्प लाईन में लंबित शिकायतों का भी निराकरण संतुष्टि पूवर्क करे ताकि प्रदेश स्तर से जारी होने वाली रैकिंग में जिले को अच्छा स्थान प्राप्त हो सके।
उन्होंने राजस्व अधिकारियों को इस आशय के निर्देश दियें कि 100 दिवस से अधिक समय की लंबित सीमांकन, वटनवारा के प्रकरणों का निराकरण करायें। साथ ही सभी अधिकारी सीएम हाउस या सीएम कार्यालय से प्राप्त आवेदनों का निराकरण कर अवगत कराया जाना सुनिश्चित करें।
SINGRAULI कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को इस आशय के भी निर्देश दियें कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए डोर टू डोर सर्वे के दौरान जो नाम प्राप्त हुयें उनको मतदाता सूची में जोड़ने की कार्यवाही करे। साथ ही जन सुनवाई में प्राप्त होने वाले आवेदनो का भी निराकरण किया जाना सुनिश्चित किया जायें।
उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को इस आशय के निर्देश दियें कि 100 दिवस, 300 दिवस तथा 500 दिवस के लंबित आवेदनों का गंभीरता पूर्वक निराकरण कर अवगत करायें।
बैठक के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह नागेश, अपर कलेक्टर अरविंद झा, पी.के सेन गुप्ता, संयुक्त कलेक्टर संजीव पाण्डेंय, एसडीएम सृजन बर्मा, राजेश शुक्ला, नगर निगम आयुक्त डी.के शर्मा, तहसीलदार रमेंश कोल, प्रीति सिकरवार सहित जिलाधिकारी उपस्थित रहे।