SINGRAULI – सरई में नियमो को दरकिनार कर संचालित है प्राइवेट विद्यालय
SINGRAULI – सिंगरौली जिले के सरई में चल रही प्राइवेट स्कूलों में शिक्षा के नाम पर व्यापार। सरई में प्राइवेट स्कूल मनमानी फीस वसूल रहे हैं कोई अच्छा शिक्षा का हावाला देकर,तो कोई इंग्लिश मीडियम का हावाला देकर। प्राइवेट स्कूल की मनमानी फीस वसूली करने पर अभी कुछ महीनों पहले जबलपुर में हुईं थी बड़ी कार्यवाही।
कई स्कूलों का लाइसेंस हुआ था रद्द और किया गया था ब्लैकलिस्टेड। सरई प्राइवेट स्कूलों में भी मची है लूट, शिक्षा विभाग बना अनजान शिक्षा तो चाहिए सभी को गरीब हो या आमिर लेकिन गरीब पिस रहे प्राइवेट स्कूलों की चक्की में।
अभी हाल में ही कुछ दिन पहले आदेश किया गया था कि सभी प्राइवेट स्कूल संचालक अपनी-अपनी फीस की जानकारी जिला शिक्षा विभाग सिंगरौली SINGRAULI में दें लेकिन सरई क्षेत्र के ज्यादातर स्कूल संचालक नहीं दिए हैं जानकारी।
सरई में संचालित प्राइवेट स्कूलों ने मान्यता लेते समय प्रतिवर्ष फीस कुछ और दिखाई लेकिन मान्यता मिलते ही स्कूल संचालित होने के बाद फीस दो तीन गुना बढ़ा दी गई।
SINGRAULI – सिंगरौली जिले के सरई में चल रही प्राइवेट स्कूलों में शिक्षा के नाम पर व्यापार। सरई में प्राइवेट स्कूल मनमानी फीस वसूल रहे हैं कोई अच्छा शिक्षा का हावाला देकर,तो कोई इंग्लिश मीडियम का हावाला देकर। प्राइवेट स्कूल की मनमानी फीस वसूली करने पर अभी कुछ महीनों पहले जबलपुर में हुईं थी बड़ी कार्यवाही।
कई स्कूलों का लाइसेंस हुआ था रद्द और किया गया था ब्लैकलिस्टेड। सरई प्राइवेट स्कूलों में भी मची है लूट, शिक्षा विभाग बना अनजान शिक्षा तो चाहिए सभी को गरीब हो या आमिर लेकिन गरीब पिस रहे प्राइवेट स्कूलों की चक्की में।
अभी हाल में ही कुछ दिन पहले आदेश किया गया था कि सभी प्राइवेट स्कूल संचालक अपनी-अपनी फीस की जानकारी जिला शिक्षा विभाग सिंगरौली SINGRAULI में दें लेकिन सरई क्षेत्र के ज्यादातर स्कूल संचालक नहीं दिए हैं जानकारी।
सरई में संचालित प्राइवेट स्कूलों ने मान्यता लेते समय प्रतिवर्ष फीस कुछ और दिखाई लेकिन मान्यता मिलते ही स्कूल संचालित होने के बाद फीस दो तीन गुना बढ़ा दी गई।