Singrauli – दामाद ने सास के खाते से 11 लाख रूपये कैश किया पार

By: शुलेखा साहू

On: Monday, July 7, 2025 2:52 PM

Singrauli - दामाद ने सास के खाते से 11 लाख रूपये कैश किया पार
Google News
Follow Us

Singrauli- जिले के बरगवां थाना क्षेत्र के ग्राम घिनहागांव आजादपुर की एक बुुजुर्ग महिला ने पुलिस अधीक्षक के नाम दिये शिकायती पत्र में कहा है कि मेरे मृतक पति के संयुक्त खाता से तकरीबन 11 लाख रूपये देवरानी के दामाद ने एटीएम से पार कर दिया। पीड़िता न्याय के लिए दर-दर भटकने को मजबूर है।

Singrauli - दामाद ने सास के खाते से 11 लाख रूपये कैश किया पार
Singrauli – दामाद ने सास के खाते से 11 लाख रूपये कैश किया पार

Singrauli – घिनहागांव आजादपुर निवासी फुलमति पति स्व. ददनु साकेत उम्र 59 साल ने पुलिस अधीक्षक को दिये शिकायती पत्र में बताया कि मेरा और मेरे पति का संयुक्त खाता भारती स्टेट बैंक शाखा गोरबी में संचालित है। मेरा एक लड़का है, जिसकी दिमाकी हालत खराब है, बीते 20 दिसम्बर 2024 को एक्सीडेंट में मेरे पति की मौत हो गई थी।

घटना के दौरान मेरे देवरानी का दामाद करन साकेत मेरे पति के साथ में था। कोई नजदीकि नही होने के चलते पति ने मौत से पहले करन को एटीएम व उसका पिन कोड दिया था। घर में एटीएम करन साकेत नही पहुंचाया और धीरे-धीरे खाते से एटीएम के माध्यम से सभी पैसा निकाल लिया।

Singrauli - दामाद ने सास के खाते से 11 लाख रूपये कैश किया पार
Singrauli – दामाद ने सास के खाते से 11 लाख रूपये कैश किया पार

जब पैसे की जरूरत पड़ी तो, बैंक गई, स्टेटमेंट निकलवाया, पता चला कि खाते से एटीएम के माध्यम से तकरीबन 11 लाख रूपये गायब हैं। जब सभी रकम करन साकेत निकाल लिया, तो अभी पिछले महीने करन साकेत, गीता साकेत लोग भी घर छोड़कर चले गये और एटीएम कार्ड करन साकेत अपने साढू मोहन साकेत से मेरे पास भेजवा दिया।

Singrauli  – जो मेरे पति के मृत्यु के बाद उक्त राशि निकाल लिया गया है। पीड़िता ने बरगवां थाना के साथ-साथ कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र दिया है। पीड़िता ने कहा कि मेरा एक बेटा है, जिसकी दिमागी हालत सही नही है। मैं बुजुर्ग हो चुकी हॅू, अब कहीं काम करने योग्य भी नही हॅू। मेरे पति के मौत के बाद कोई मेरा सहारा नही है। पैसा भी था तो करन साकेत छलकपट कर सभी पैसा ले लिया। अब मुझे संपूर्ण राशि दिलाये जाये और उचित कार्रवाई की जाये।

Singrauli - दामाद ने सास के खाते से 11 लाख रूपये कैश किया पार
Singrauli – दामाद ने सास के खाते से 11 लाख रूपये कैश किया पार

SINGRAULI – नए साल का जश्न मानाने घर से निकले थे 04 दोस्त, सेफ्टी टैंक में मिला एक साथ 04 शव

अपने आस पास के खबरों के लिए क्लीक करें

फैशन डिजाइनिंग के लिए क्लीक करें

शुलेखा साहू

मैं एक स्वतंत्र लेखक और पत्रकार हूँ, जो समाज, राजनीति, शिक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर गहराई से लिखती हूँ। आसान भाषा में जटिल विषयों को पाठकों तक पहुँचाना Hurdang News के मंच से मेरा प्रयास है कि पाठकों तक निष्पक्ष, स्पष्ट और प्रभावशाली जानकारी पहुँच सके।
For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Facebook

Subscribe Now

Leave a Comment