Singrauli- जिले के बरगवां थाना क्षेत्र के ग्राम घिनहागांव आजादपुर की एक बुुजुर्ग महिला ने पुलिस अधीक्षक के नाम दिये शिकायती पत्र में कहा है कि मेरे मृतक पति के संयुक्त खाता से तकरीबन 11 लाख रूपये देवरानी के दामाद ने एटीएम से पार कर दिया। पीड़िता न्याय के लिए दर-दर भटकने को मजबूर है।

Singrauli – घिनहागांव आजादपुर निवासी फुलमति पति स्व. ददनु साकेत उम्र 59 साल ने पुलिस अधीक्षक को दिये शिकायती पत्र में बताया कि मेरा और मेरे पति का संयुक्त खाता भारती स्टेट बैंक शाखा गोरबी में संचालित है। मेरा एक लड़का है, जिसकी दिमाकी हालत खराब है, बीते 20 दिसम्बर 2024 को एक्सीडेंट में मेरे पति की मौत हो गई थी।
घटना के दौरान मेरे देवरानी का दामाद करन साकेत मेरे पति के साथ में था। कोई नजदीकि नही होने के चलते पति ने मौत से पहले करन को एटीएम व उसका पिन कोड दिया था। घर में एटीएम करन साकेत नही पहुंचाया और धीरे-धीरे खाते से एटीएम के माध्यम से सभी पैसा निकाल लिया।

जब पैसे की जरूरत पड़ी तो, बैंक गई, स्टेटमेंट निकलवाया, पता चला कि खाते से एटीएम के माध्यम से तकरीबन 11 लाख रूपये गायब हैं। जब सभी रकम करन साकेत निकाल लिया, तो अभी पिछले महीने करन साकेत, गीता साकेत लोग भी घर छोड़कर चले गये और एटीएम कार्ड करन साकेत अपने साढू मोहन साकेत से मेरे पास भेजवा दिया।
Singrauli – जो मेरे पति के मृत्यु के बाद उक्त राशि निकाल लिया गया है। पीड़िता ने बरगवां थाना के साथ-साथ कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र दिया है। पीड़िता ने कहा कि मेरा एक बेटा है, जिसकी दिमागी हालत सही नही है। मैं बुजुर्ग हो चुकी हॅू, अब कहीं काम करने योग्य भी नही हॅू। मेरे पति के मौत के बाद कोई मेरा सहारा नही है। पैसा भी था तो करन साकेत छलकपट कर सभी पैसा ले लिया। अब मुझे संपूर्ण राशि दिलाये जाये और उचित कार्रवाई की जाये।








