SINGRAULI – घर के अंदर सिंगड़ी जला कर सो रहे थे दंपत्ति, पति की हुई मौत, पत्नी का इलाज जारी
![SINGRAULI - घर के अंदर सिंगड़ी जला कर सो रहे थे दंपत्ति, पति की हुई मौत, पत्नी का इलाज जारी 1 SINGRAULI - घर के अंदर सिंगड़ी जला कर सो रहे थे दंपत्ति, पति की हुई मौत, पत्नी का इलाज जारी'](https://hurdangnews.in/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-17-at-12.26.18-PM.jpeg)
SINGRAULI – सिंगरौली जिले के कोतवाली अंतर्गत सिद्धि कला गांव का यह पूरा मामला है जहां सिद्धिकला गांव में सिगड़ी जलाकर दंपति सो रहा था जहां पति की मौत हो गई है तो पत्नी भी गंभीर रूप से घायल है.
जिसका इलाज SINGRAULI के निजी अस्पताल में जारी है हालांकि घटना के बाद पुलिस भी पहुंची और पूरे मामले की जांच कर रही है।
हालांकि यह सिंगरौली SINGRAULI जिले में कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी बरगवां इलाके में एक साथ दो युवक सो रहे थे जहां उनकी दम घुटने से मौत हो गई थी।
आपको बता दे कि दंपति में पति लक्ष्मण प्रसाद कुशवाहा और उसकी पत्नी माया देवी प्रतिदिन की तरह हर दिन खाना खाने के बाद वह अपने कमरे में सोने चले गया हालांकि बीती रात वह सोने के साथ ही घर के अंदर सिगड़ी भी रख लिए। जब काफी सुबह तक वह नहीं उठे तो उनके बच्चे जगाने पहुंचे, काफी आवाज गुहार करने के बाद जब वह दरवाजा नहीं खोले तो उनके कमरे का दरवाजा भी तोड़ दिए गए जहां हुए अचेत अवस्था में मिले हैं।
हालांकि दोनों को इलाज के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया जहां लक्ष्मण प्रसाद कुशवाहा की मौत हो गई है तो वहीं पत्नी भी गंभीर रूप से घायल है जिसका इलाज आईसीयू वार्ड में जारी है स्थानीय लोग बताते हैं कि मृतक लक्ष्मण प्रसाद कुशवाहा घर के पास में ही ढाबा चलाने का कार्य करते थे हालांकि इस घटना के बाद बच्चों के ऊपर पहाड़ टूट गया।
SINGRAULI – नए साल का जश्न मानाने घर से निकले थे 04 दोस्त, सेफ्टी टैंक में मिला एक साथ 04 शव
अपने आस पास के खबरों के लिए क्लीक करें
फैशन डिजाइनिंग के लिए क्लीक करें
![SINGRAULI - घर के अंदर सिंगड़ी जला कर सो रहे थे दंपत्ति, पति की हुई मौत, पत्नी का इलाज जारी 3 SINGRAULI - घर के अंदर सिंगड़ी जला कर सो रहे थे दंपत्ति, पति की हुई मौत, पत्नी का इलाज जारी'](https://hurdangnews.in/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-17-at-12.26.18-PM-300x176.jpeg)