Singrauli : सिंगरौली में आज उतरेगा पहला यात्री विमान, अब लोग कर सकेंगे सफर
Singrauli : 45 करोड़ की लागत से बनकर तैयार सिंगरौलिया हवाई पट्टी पर आज गुरुवार दोपहर 12 बजे पहला यात्री विमान उतरेगा। 8 सीटर एयर क्रॉफ्ट यात्रियों को लेकर भोपाल से उड़ान भरेगा जो जबलपुर, रीवा होते हुए सिंगरौली आएगा।
Singraul : हवाई पट्टी पर उतरने वाले पहले यात्री विमान के स्वागत के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। बुधवार को कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला ने जिले के राजस्व और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर हवाई पट्टी की सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ अतिथियों के आगमन तक की समीक्षा करते हुए कहाकि पहली बार जो यात्री आएंगे और यहां से जाएंगे;
उनका पुष्प मालाओं से स्वागत किया जाएगा। गौरतलब है कि प्रदेश सरकार द्वारा पीएम श्री योजना के तहत सिंगरौलिया हवाई पट्टी को शामिल किया है और साप्ताहिक विमान सेवा की शुरुआत की है। विमान सेवा की शुरुआत होने से जिले के लोग अब 3 घंटा 45 मिनट में राजधानी भोपाल पहुंच जाएंगे।
जिले से शुरु हो रही फ्लाई सेवा के स्वर्णिम पल का हर कोई गवाह बनना चाह रहा है। हालांकि सुरक्षा के लिहाज से हवाई पट्टी के अंदर आम लोगों को आने नहीं दिया जाएगा लेकिन जिले के जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारी विमान का स्वागत करने के लिए तैयार हैं।
विमान का स्वागत करने के लिए राज्यमंत्री राधा सिंह, देवसर विधायक राजेंद्र मेश्राम, सिंगरौली(Singrauli) विधायक रामनिवास शाह, पूर्व विधायक रामलल्लू वैश्य, कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला, एसपी निवेदिता गुप्ता, एडीएम पीके सेनगुप्ता सहित अन्य लोग उपस्थित रहेंगे।
कंपनियों से की जाएगी चर्चा पीएम श्री योजना के तहत 8 सीटर एयर क्रॉफ्ट अभी सप्ताहिक उड़ान भरेगा। इसे नियमित किए जाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा प्रयास शुरु कर दिए गए हैं।
कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला ने बताया कि सिंगरौली से नियमित रुप से यात्री विमान को मिलें, इसके लिए जिले में स्थित निजी और सरकारी कंपनियों से चर्चा की जाएगी।उनका कहना है कि जिले से अधिक से अधिक यात्री मिलें, इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं और कोशिश की जा रही है कि आने वाले दिनों में एटीआर जैसे विमान सेवा जिले से शुरु हो सके।