Singrauli: 4 जुलाई को जिले के सरई में आएंगे प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जिला प्रशासन की बड़ी चूक या राजनीतिक दबाव में की गई उपेक्षा जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा मुख्यमंत्री सबके, यह मेरे लिए दुःख प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में 4 जुलाई को जिले के सरई तहसील मुख्यालय में आयोजित नारी शसक्तिकरण एवं जनजातीय गौरव दिवस में एक शशक्त नारी का अपमान होता हुआ दिखाई दें रहा है l

इसे लोगो द्वारा जिला प्रशासन की बड़ी चूक या जानबूझकर राजनीतिक शाजिस मानी जा रही हैl दरअसल जिले के सरई स्थित शासकीय स्कूल प्रांगण में 4 जुलाई को नारी शसक्तिकरण एवं जनजातीय गौरव दिवस के आमंत्रण -पत्र में जिला पंचायत सिंगरौली की अध्यक्ष सुश्री सोनम सिंह का नाम ही नहीं छापा गया है l
आमत्रंण -पत्र में अपना नाम नहीं होने पर जिला पंचायत अध्यक्ष सोनम सिंह ने सोसल मिडिया में जानकारी देते हुए जिला प्रशासन के इस निर्णय को दुःखद और दुर्भाग्य पूर्ण बताया है l उन्होंने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री तो सबके है वह राजनीति से ऊपर है l जबकि मै पूरे जिले की जिला पंचायत अध्यक्ष हूँl लोकतंत्र में पंचायत की भूमिका महत्वपूर्ण है l
Singrauli- राजनीतिक शाजिस या जिला प्रशासन की उपेक्षा
नारी शसक्तिकरण एवं जनजातीय गौरव दिवस में एक जनप्रतिनिधि को दरकिनार करना या तो राजनीतिक शाजिस या जिला प्रशासन द्वारा उपेक्षित करना कहा तक न्यायोचित है l जबकि जिला पंचायत अध्यक्ष सोनम सिंह के नारी के साथ साथ जनजातीय समाज से भी आती है l

Singrauli- नगर निगम की महापौर का है नाम
जिला प्रशासन द्वारा मुद्रित कराये गए मुख्यमंत्री के मुख्य आतिथ्य में आयोजित नारी शसक्तिकरण एवं जनजातीय गौरव दिवस के कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष एवं नगर पालिक निगम सिंगरौली की महापौर श्रीमती रानी अग्रवाल का नाम छपा है l जो कि सरई क्षेत्र नगर निगम की सीमा से 60 किलोमीटर दूर हैlहालांकि महापौर श्रीमती अग्रवाल की राजनीतिक पृष्ठ भूमि भाजपा की रही है l
Singrauli-कांग्रेस पृष्ठभूमि की है जिला पंचायत अध्यक्ष
जानकारी के अनुसार जिला पंचायत अध्यक्ष सिंगरौली सुश्री सोनम सिंह कांग्रेस पृष्ठभूमि से आती है l जिससे शायद राजनीतिक शाजिस से आमंत्रण पत्र में नाम नहीं जोड़ा गया है l जिला पंचायत अध्यक्ष के नाम नहीं होने से राजनीतिक दलो के लोगो में चर्चा का बाजार गर्म हैl इस सम्बन्ध में जिले के कलेक्टर से बात करने संपर्क किया गया, लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआl








