सिंगरौली – महिला से बैग छीन कर भागे चोर, नवानगर पुलिस दर्ज किया मामला

एनसीएल की निगाही आवासीय कॉलोनी में चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। रात के अंधेरे में यहां चोरियां तो चल ही रही थीं, लेकिन अब चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वह दिनदहाड़े भी लोगों को निशाना बनाकर चोरियों को अंजाम देने से नहीं हिचकते।

ऐसी ही एक वारदात यहां एक महिला बैंक कर्मी के साथ हुई। ये महिला कर्मी गर्भवती भी बतायी जा रही है। पीड़िता के पति के द्वारा मामले की शिकायत नवानगर थाने में दर्ज कराई गई है। जिसे लेकर शिकायकर्ता ने बताया कि उनकी पत्नी 6 मार्च की शाम रोजाना की तरह बैंक से ड्यूटी करके पास में ही जब अपने क्वार्टर जा रही थी। वह स्कूटी से थीं और उनका पर्स स्कूटी के हैंडल से लटक रहा था। तभी उनके सेक्टर के पास ही खड़े एक बाइक सवार ने आकर चलती स्कूटी से बैग छीना और घरौली ग्राम की ओर जाने वाले रास्ते तरफ भाग गया।

शिकायतकर्ता ने बताया कि इस छीना झपटी के दौरान उनकी गर्भवती पत्नी स्कूटी सहित वहीं गिर गईं और उन्हें कुछ चोटें भी आयीं। गनीमत रही कि कोई गंभीर चोट नहीं लगी, लेकिन दिनदहाड़े हुई इस वारदात से वह काफी भयभीत हैं।

पीड़ित की शिकायत पर नवानगर पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और जांच भी शुरू कर दी है। एफआईआर में पीडित द्वारा नया सैमसंग कंपनी का मोबाइल, सोने के कंगन सहित काफी मात्रा में अन्य ज्वेलरी और चार हजार रूपये कैश होने की बात भी कही गई है। ज्वेलरी को लेकर शिकायतकर्ता ने बताया है कि उनकी पत्नी बैंक के लॉकर में ज्वेलरी रखने के लिए ले गई थी, लेकिन किसी कारण से उस दिन लॉकर में ज्वेलरी नहीं रख सकी थी।

Exit mobile version