मध्य प्रदेश
singrauli – दो वाहनो की हुई टक्कर, पुलिस जवान हुआ घायल
singrauli – सिंगरौली जिले बरगवा थाना इलाके में दो वाहनो की जोरदार टक्कर हो गयी, जहां कई लोग घायल हुये है इस हादसे में एक पुलिस जवान को भी चोटे आयी है लिहाजा पुलिस जवान का ईलाज जिला अस्पताल मेें चल रहा है।
बताया जा रहा है कि बरगवा थाना इलाके में एक दर्दनाक हादसा हुआ था, जहां एक युवक की मौत हो गयी थी, उसी युवक का शव बुलेरो वाहन से जिला अस्पताल लाया जा रहा था, इसी दौरान जैसे ही वाहन आगे पहुंचा तो बुलेरो की टक्कर एक पीकप से हो गयी, जिसमेें बरगवा थाना मे पदस्थ पुलिस जवान सहित वाहन में सवार अन्य लोग घायल हो गये।
हलाकि स्थानीय लोगो की मदद से घटना में घायल पुलिस जवान सहित अन्य लोगो का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।