Singrauli: सिंगरौली जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत बलियारी इलाके में आज सुबह करीब 6:00 बजे एक ईट से लदा वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में लगभग वाहन में बैठे तीन लोगों को चोट लगी है। घायलों को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है।

बताया जा रहा है कि ईट से लदा एक वाहन ईट गिराने जा रहा था इसी दौरान सड़क धस गई जिसके कारण वाहन अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे पलट गया। इस हादसे में तीन लोगों को चोट आई है । आसपास के लोगों को जैसे ही जानकारी लगी तत्काल घायलों को वाहन से निकालकर निजी वाहन से जिला अस्पताल भेजवाया है।
वहीं घटना का वीडियो भी वायरल हुआ है। लोगों ने बताया कि नल जल योजना के तहत पाइप लगाने के लिए सड़क को खोद दी गई थी और इसी के कारण आज यह हादसा हुआ है। इस पूरे मामले को लेकर पार्षद ने कहा है कि पहले भी हमने कई बार नगर निगम के अधिकारियों को पत्र लिखकर अवगत कराया बावजूद कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है। लिहाजा अधिकारी भी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे हैं।








