सिंगरौली – फांसी के फंदे पर लटकते मिली महिला

मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के सरई थाना अंतर्गत बरका चौकी के एक गांव में नव विवाहिता का फांसी के फंदे पर लटकता हुआ शव मिला है ।महिला की पहचान कुसुम कली सिंह के रूप में हुई है बताया जा रहा है कि रात को यह अपने कमरे में सोने गई थी लेकिन सुबह फांसी के फंदे पर लटकते हुए मिली है ।
हालांकि घटना की सूचना के बाद बरका पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी हैं । बताया जा रहा है कि महिला मूल रूप से मऊगंज की रहने वाली है 4 साल पहले उसे सुरेंद्र लेकर आ गया। हालांकि महिला के मौत के बाद कई सारे सवाल खड़े हो रहे हैं क्या महिला ने खुद फांसी लगाई या किसी ने उसे मार कर फांसी के फंदे पर लटका दिया ।
फिलहाल इस पूरे मामले को लेकर पुलिस जांच शुरू कर दी है। पुलिस का साफ तौर पर कहना है कि मामला संदिग्ध नजर आ रहा है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना की असलियत सामने आएगी।