MP सरकार द्वारा पेश किया गया बजट झूठ आंकड़ों वाला बजट – प्रवीण सिंह चौहान

मध्य प्रदेश की मोहन यादव की सरकार ने बुधवार को अपना दूसरा बजट बेश किया. वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने विधानसभा में पेश किए 4 लाख 21 हजार 32 करोड़ रुपये के बजट में राज्य के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं. तो वहीं, विपक्ष ने इसे छलावा भरा बजट करार दिया है.
जिला कांग्रेस कमेटी महामंत्री प्रवीण सिंह चौहान ने बताया की मध्य प्रदेश सरकार द्वारा पेश किया गया बजट झूठ आंकड़ों का लच्छेदार भाषणों का बजट है, ना तो किसानों को समर्थन मूल मिला ना लाडली लक्ष्मी बहन के किस्तों की राशि बढ़ाई गई और ना तो पात्र लाडली लक्ष्मी बहन को जोड़ने की कोई योजना है 31991 महिलाएं 60 वर्ष आयु पूर्ण होने पर लाडली लक्ष्मी बहन योजना से अपात्र हो गई है लेकिन जो पत्र महिलाएं हैं उनको अभी तक नहीं जोड़ा गया और ना बजट में आगे जोड़ने का कोई प्रावधान बताया गया यह बजट भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को साल भर के लिए मालामाल करने की व्यवस्था है इंफ्रास्ट्रक्चर की भरमार है जो ठेके अमून भारतीय जनता पार्टी के नेता करते हैं गरीब आदिवासी हरिजन पिछड़ा किसान महिला छात्र महिला सुरक्षा रोजगार पर कोई फोकस नहीं है बजट में बड़े-बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर से गरीब किसान मजदूर का पेट नहीं भरता.