मध्य प्रदेश
SINGRAULI में टमाटर हुआ सस्ता, भाव पहुंचा ₹40 किलो
SINGRAULI – बीते दिन लगातार सब्जियों के भाव बढ़ रहे थे तो वहीं टमाटर भी 100 के पार चला गया था । बावजूद मौजूदा वक्त की बात करें तो अब टमाटर 40 से ₹50 प्रति किलो बाजार में उपलब्ध है ।
हालांकि छोटी दुकानों में आज भी टमाटर के दाम महगे हैं।
सिंगरौली SINGRAULI जिले का फल एवं सब्जी थोक मंडी में सब्जियों की आपूर्ति बढ़ने से कीमतों में अब कमी आई है। टमाटर के दाम भी सस्ते हुए हैं।
टमाटर सस्ता हो गया है।
बताया जा रहा है कि टमाटर अन्य राज्यों से सिंगरौली SINGRAULI पहुंचता है इसलिए बीते दिन महगा था बावजूद अब टमाटर सस्ता हो गया है।
सब्जी व्यापारी ने बताया कि बारिश के कारण लोकल के साथ बाहरी सब्जियों की आवक भी भरपूर हो रही है इसलिए सब्जियां एवं टमाटर के दाम सस्ते हुए हैं।
अगर हम सब्जी के बात करें तो टमाटर 30 से ₹40, भिंडी 10 से ₹15, पलक ₹10, सहित अन्य सब्जियां सस्ती हो गई है।