मध्य प्रदेश
बावरिया गैंग से दो पुरुष और पांच महिला गिरफ्तार, 40 ग्राम सोना बरामद
MP News : ग्वालियर शहर में यात्री वाहनों, टेम्पू, टमटम और ऑटो में महिलाओं द्वारा लगातार की जा रही चोरियों ने पुलिस के लिए चुनौती बढ़ा दी है। मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक शहर में इन चोरी करने वाले गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की एक संयुक्त टीम को तैनात किया था। जिसके लिए क्राइम ब्रांच की दो टीमों को गोला मंदिर एवं पड़ाव थाना क्षेत्र को तैनात किया गया।
एक सप्ताह में गिरोह पुलिस के गिरफ्त में
एक सप्ताह की लगातार तलाश और निगरानी के बाद पुलिस टीम ने पता लगाया की भरतपुर (राजस्थान) की बावरिया गैंग के द्वारा अंजाम दिया जा रहा है, जिसके बाद चोरों की पहचान की गई और उनसे पूछताछ की गई और शुरुआती पूछताछ में करीब एक दर्जन चोरों को पकड़ लिया गया। पुलिस को गिरोह के पास से करीब साढ़े तीन लाख रूपये कीमत के 40 ग्राम सोने के आभूषण बरामद किए गए हैं।
पुलिस ने इन आरोपीयों को किया गिरफ्तार
- मंगल उर्फ संदीप पुत्र गट्टा उर्फ कुंअरपाल बावरिया (25)
- गोविंद बावरिया पुत्र अशोक बावरिया (26)
- गोरी पत्नी गोविंद (22)
- बिमल्या पत्नी खड़ग पाल बावरिया (50)
- खुशबू पत्नी मंगल उर्फ संदीप
- दो नाबालिग लड़की