आपरेशन मुस्कान के तहत मोरवा पुलिस ने 15 वर्षीय बालिका को जालूपुर वाराणसी से किया गया दस्तयाब

By: शुलेखा साहू

On: Saturday, February 22, 2025 6:24 PM

Google News
Follow Us

पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान आपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस अधीक्षक महोदय श्री मनीष खत्री के कुशल निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री शिव कुमार वर्मा, श्री के0के0 पाण्डेय अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सिंगरौली के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मोरवा निरीक्षक यू०पी० सिंह की टीम के द्वारा 02 माह पूर्व से गुमशुदा बालिका को जालूपुर वाराणसी दस्तयाब किया गया है।

 दिनांक 23.12.24 को फरियादी रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी लडकी उम्र 15 वर्ष की घर से बिना बताये कहीं चली गई है रिपोर्ट पर थाना मोरवा में अप0क0-931/24 धारा 137(2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। दौरान विवेचना प्रकरण मे अपहृता की दस्तयाबी हेतु थाना प्रभारी मोरवा द्वारा टीम गठित कर वाराणसी तरफ रवाना किया गया था जिसे दिनांक 21.02.25 को जालूपुर वाराणसी उ०प्र० से बरामद किया गया है।  इस कार्यवाही में सउनि प्रवीण मरावी, आर० सौरभ सिंह, म०आर० गायत्री उईके की महत्तवपूर्ण भूमिका रही ।

शुलेखा साहू

मैं एक स्वतंत्र लेखक और पत्रकार हूँ, जो समाज, राजनीति, शिक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर गहराई से लिखती हूँ। आसान भाषा में जटिल विषयों को पाठकों तक पहुँचाना Hurdang News के मंच से मेरा प्रयास है कि पाठकों तक निष्पक्ष, स्पष्ट और प्रभावशाली जानकारी पहुँच सके।
For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Facebook

Subscribe Now

Leave a Comment