मध्य प्रदेश

UP News : दूसरे के घर में घुसकर बाथरूम में एक महिला ने दी बच्ची को जन्म, यह सुनकर मकान मालिक के उड़ गए होश

UP News : उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक अज्ञात महिला ने दूसरे के घर में घुसकर बाथरूम में बच्ची को जन्म दे दिया। प्रसव के बाद महिला ने बच्चे को कमिश्नरी में छोड़ दिया। मकान में रहने वाले किरायेदार ने जब मकान मालिक को जानकारी दी तो उनके होश उड़ गए.

जागरण संवाददाता, वाराणसी। एक चौंकाने वाली घटना में एक महिला ने दूसरे व्यक्ति के घर के बाथरूम में न केवल एक बच्ची को जन्म दिया, बल्कि उसकी जान लेने के लिए उसे कमोड में डाल दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची को कबीरचौरा अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे स्वस्थ पाया।

UP News : दूसरे के घर में घुसकर बाथरूम में एक महिला ने दी बच्ची को जन्म, यह सुनकर मकान मालिक के उड़ गए होश

प्राथमिक उपचार के बाद बच्ची को चाइल्ड लाइन को सौंप दिया गया है। लड़की फिलहाल काशी अनाथालय में है। पुलिस घर के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से महिला की तलाश कर रही है।

ये है पूरा मामला

कैंट थाना क्षेत्र के सदर बाजार में विक्रम का दो मंजिला मकान है। घर में ऊपर और नीचे कई किरायेदार रहते हैं, इसलिए बाहर का गेट आमतौर पर खुला रहता है। गेट से प्रवेश करते ही एक तरफ बाथरूम है। विक्रम अपने परिवार के साथ सोमवार को शिवपुर में एक रिश्तेदार के घर रुद्राभिषेक में शामिल होने गए थे।

कुछ देर बाद उनके पास किराएदार का फोन आया कि एक महिला ने बाथरूम में एक बच्ची को जन्म दिया है और उसे वहीं छोड़कर चली गई है। वह तुरंत घर लौटा और पुलिस को सूचना दी।

लड़की सिर के बल लेटी हुई थी

फुलवरिया चौकी प्रभारी राजेश दुबे और कैंट थाने के उपनिरीक्षक सत्यम यादव मौके पर पहुंचे। उसने देखा कि लड़की कमोड में सिर के बल लेटी हुई थी. ऐसा लग रहा था मानो महिला ने गर्भनाल को मारने की कोशिश की हो, बच्ची को अपने से अलग किया हो और उसका सिर कमोड में डाल दिया हो।

UP News : दूसरे के घर में घुसकर बाथरूम में एक महिला ने दी बच्ची ,यह सुनकर मकान मालिक के उड़ गए होश
UP News : दूसरे के घर में घुसकर बाथरूम में एक महिला ने दी बच्ची ,यह सुनकर मकान मालिक के उड़ गए होश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
बाबरी विध्वंस की बरसी पर UP में हाई अलर्ट Pushpa 2 Movie Review देवेंद्र फडणवीस बने महाराष्ट्र के CM भारत के अलग-अलग राज्यों में मंगलसूत्र के प्रकार (Types Of Mangalsutra In India) अलग-अलग राज्यों में मंगलसूत्र को नए-नए नाम से जाना जाता है। ट्रेंड में है दुल्हन की गोल्ड नाथ डिजाइन बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेन्द्र शास्त्री पहुंचे अनंत अम्बानी के शादी में, देखे PHOTO बारिश होते ही मोर दिखने लगे बेहद खूबशूरत organza suit design जानिए अनामिका अंबर के बारे में