मध्य प्रदेश
ट्रक ने VD Sharma की कार को मारी टक्कर, फिल्मी अंदाज़ में पुलिस की गाड़ियों को भी मारी ठोकर

भोपाल में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के कारकेट को टक्कर मारकर भागे आयसर ट्रक को ब्यावरा में देहात थाना पुलिस के द्वारा पकड़ लिया है वहीं चालक पर एफआईआर भी दर्ज की है। देहात थाना प्रभारी गोविंद मीणा ने बताया कि आरोपी ट्रक चालक भोपाल में कारकेट को टक्कर मारकर राजगढ़ की और भागा जहां गांधी नगर में भी ट्रक को पकड़ने का प्रयास तो वहां एएसआई को टक्कर मारकर फरार हो गया। इसके बाद उसे करीब 6 थानों की पुलिस ने पकड़ने का प्रयास किया तो ट्रक चालक वाहनों को टक्कर मारते हुए आगे बढ़ गया वहीं ब्यावरा में कचनारिया टोल पर पुलिस ने रोका तो तेजी से पीछे लेते हुए पुलिस कर्मियों को कुचलने का प्रयास। इस घटना में देहात थाना पुलिस के दो वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए। इसके बाद पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर ट्रक को जब्त करने की कार्रवाई की।