मध्य प्रदेश
अश्लील और फूहड़ कार्यक्रम को नहीं होने देंगे सिंगरौली में – सनातन प्रेमी
सिंगरौली जिले में 31 दिसंबर की रात होने वाले कार्यक्रम का सनातन मंचने विरोध किया है। प्रेस कांफ्रेंस के जरिए सनातन मंच के कार्यकर्ताओं ने कहा कि ऐसा अश्लील और फूहड़ कार्यक्रम सिंगरौली में नहीं होने देंगे। आयोजकों के खिलाफ प्रशासन से शिकायत की जाएगी।
कार्यकर्ताओ ने कहा कि यह हमारी संस्कृति के खिलाफ है सिंगरौली श्रृंगी ऋषि की तपोभूमि है यहां हम ऐसे फूहड़ और अश्लील कार्यक्रम किसी भी हालत में नहीं होने देंगे। सनातन प्रेमी मंच इसका पुरजोर विरोध करेगा। बता दे की सिंगरौली जिले में 31 दिसंबर की रात 7 बजे से काउंटडाउन 2025 के नाम से कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसमें अलोहाना जो ब्राजील की मॉडल है उनके साथ पडिल्ला जो अर्जेंटीना के चर्चित स्टार हैं वह सिंगरौली आकर परफॉर्म करने वाली हैं इस कार्यक्रम में कॉकटेल का भी इंतजाम किया गया है कार्यक्रम के शहर में पोस्टर बैनर लगाए गए हैं। इस कार्यक्रम में एंट्री फीस भी रखी गई है सनातन मंच इस पूरे कार्यक्रम को रद्द करने की मांग कर रहा है।