मध्य प्रदेश

WhatsApp : व्हाट्सएपपर भेज रहे हैं प्राइवेट फोटो तो अब नहीं रहेगा डर, जानें ये ख़ास बातें

WhatsApp :  व्हाट्सएप का इस्तेमाल करोड़ों लोग कर रहे हैं. इस ऐप को इस्तेमाल करना आसान है इसलिए हर दूसरा यूजर फोटो-फाइल शेयरिंग और कॉलिंग के लिए इस प्लेटफॉर्म पर आता है। व्हाट्सएप अपने यूजर्स की प्राइवेसी बरकरार रखते हुए प्राइवेसी फीचर्स ऑफर करता है। प्राइवेट फोटो भेजने के लिए आप व्हाट्सएप के व्यू वन्स फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली व्हाट्सएप का इस्तेमाल कॉलिंग के अलावा फोटो और फाइल शेयरिंग के लिए भी किया जाता है। कई बार हम WhatsApp पर कोई प्राइवेट या सीक्रेट फोटो शेयर करना चाहते हैं. ऐसे में इस फोटो के लीक होने का डर है. लेकिन अगर व्हाट्सएप पर व्यू वन्स फीचर का इस्तेमाल किया जाए तो यह काम कर सकता है।

WhatsApp : व्हाट्सएपपर भेज रहे हैं प्राइवेट फोटो तो अब नहीं रहेगा डर, जानें ये ख़ास बातें

व्हाट्सएप का ‘व्यू वन्स’ फीचर क्या है

दरअसल, व्हाट्सएप पर व्यू वन प्राइवेसी फीचर उपलब्ध है। जब भी आप किसी अन्य व्हाट्सएप यूजर के साथ निजी फोटो साझा करना चाहते हैं, तो आप व्यू बटन पर एक बार टैप कर सकते हैं। यदि आप व्यू वन बटन पर टैप करते हैं, तो दूसरा उपयोगकर्ता इस फोटो को अपने फोन पर केवल एक बार देख सकता है। एक बार दूसरी तरफ की फोटो खुलने के बाद आप चाहकर भी इसे दोबारा नहीं खोल पाएंगे। इतना ही नहीं, इस फोटो को भेजने के बाद आप इस फोटो को किसी अन्य यूजर के चैट पेज में भी नहीं खोल सकते।

WhatsApp का एक खास फीचर व्यू वन्स फीचर

व्हाट्सएप के इस फीचर की खासियत यह है कि दूसरा व्हाट्सएप यूजर जिसके साथ फोटो शेयर कर रहा है, वह इसे किसी तीसरे व्यक्ति को नहीं भेज सकता है। कोई भी दूसरा व्हाट्सएप यूजर इस फोटो का स्क्रीनशॉट नहीं ले सकता. न ही इस फोटो को फॉरवर्ड किया जा सकता है. दरअसल, इस फीचर के जरिए फोटो ओपन करते ही स्क्रीन लॉक हो जाती है। स्क्रीन लॉक का मतलब है कि यह फोटो किसी भी तरह से लीक नहीं हो सकेगी.

व्हाट्सएप व्यू वन्स फीचर का उपयोग कैसे करें

सबसे पहले आपको व्हाट्सएप ओपन करना होगा।
अब आपको उस यूजर के चैट पेज पर आना होगा जिसे आप फोटो भेजना चाहते हैं।
अब आपको अटैचमेंट आइकन पर टैप करना होगा और गैलरी पर टैप करना होगा।
– अब फोल्डर से भेजी जाने वाली फोटो को सेलेक्ट करें.

WhatsApp : व्हाट्सएपपर भेज रहे हैं प्राइवेट फोटो तो अब नहीं रहेगा डर स्क्रीनशॉट या फॉरवर्डेड मैसेज का , जानें ये ख़ास बातें
WhatsApp : व्हाट्सएपपर भेज रहे हैं प्राइवेट फोटो तो अब नहीं रहेगा डर स्क्रीनशॉट या फॉरवर्डेड मैसेज का , जानें ये ख़ास बातें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Farmers Protest पुलिस के साथ झड़प बाबरी विध्वंस की बरसी पर UP में हाई अलर्ट Pushpa 2 Movie Review देवेंद्र फडणवीस बने महाराष्ट्र के CM भारत के अलग-अलग राज्यों में मंगलसूत्र के प्रकार (Types Of Mangalsutra In India) अलग-अलग राज्यों में मंगलसूत्र को नए-नए नाम से जाना जाता है। ट्रेंड में है दुल्हन की गोल्ड नाथ डिजाइन बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेन्द्र शास्त्री पहुंचे अनंत अम्बानी के शादी में, देखे PHOTO बारिश होते ही मोर दिखने लगे बेहद खूबशूरत organza suit design जानिए अनामिका अंबर के बारे में