MP : चांदी के कड़े चुराने के लिए महिला के काटे पैर, नाले में फेंका शव
Sehore Crime News: मध्य प्रदेश के सीहोर में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. शुक्रवार (8 नवंबर) को बदमाशों ने एक बुजुर्ग महिला को खौफनाक सजा दी।
लुटेरों ने महिला के पैरों से चांदी की चूड़ियां लूटने के लिए उसका गला घोंट दिया। हत्या के बाद जब उसके पैरों से चांदी की चूड़ियां नहीं निकलीं तो बदमाशों ने महिला के दोनों पैर काट दिए.
घटना को अंजाम देने के बाद बदमाशों ने शव को नाले में फेंक दिया और फरार हो गए. दरिंदगी की यह घटना आस्ता थाना क्षेत्र के गुड़िया रूपचंद गांव में हुई. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
जानिए पूरा मामला
गुराडिया रूपचंद निवासी मोतन बाई (75) पति हमीर सिंह शुक्रवार दोपहर अकेले खेत पर गई थी। घर से खेत की दूरी डेढ़ किलोमीटर है। तभी बदमाश खेत में पहुंच गए। पैरों से चांदी की चूड़ियां उतारने को लेकर बदमाशों ने एक बुजुर्ग महिला की गला दबाकर हत्या कर दी। जब पैरों से चांदी की चूड़ियां नहीं निकलीं तो बदमाशों ने दोनों पैर काट दिए। हत्या के बाद उन्होंने महिला के पैर और शव को खेत के पास नाले के पास फेंक दिया और भाग निकले.
मां का शव देख बेटा चीखने लगा
शाम पांच बजे तक जब महिला घर नहीं लौटी तो बेटा खोजबीन करने खेत पर पहुंचा. मां नजर नहीं आईं. बेटे ने उसे इधर-उधर देखा। खेत के पास नाली में देखा तो मोतन बाई खून से लथपथ पड़ी थी। उसके दोनों पैर फैले हुए थे. मां का शव देख बेटा चीखने लगा। सूचना मिलने पर पुलिस और ग्रामीण पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पुलिस मामले की जांच में जुट गई
पुलिस के मुताबिक महिला ने दोनों पैरों में चांदी की मोटी-मोटी चूड़ियां पहनी हुई थीं, उनका वजन और कीमत कितनी थी। इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है. महिला की हत्या किसने की? पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस का दावा है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
आपको बता दें कि चोरी और सनसनीखेज हत्या का यह मामला जिले के आष्टा थाना क्षेत्र के ग्राम गुराड़िया रूपचंद का है. खेत में अकेली काम कर रही वृद्धा के पैरों से चांदी की चूड़ियां उतारने के लिए बदमाशों ने पहले उसका गला घोंटकर हत्या कर दी, फिर उसके दोनों पैर काट दिए और चांदी की चूड़ियां लूट लीं।
मामले की जांच में जुटी आष्टा पुलिस ने बताया कि गुरिया रूपचंद निवासी हमीर सिंह मालवीय की 75 वर्षीय वृद्धा मोतन बाई रोजाना की तरह शुक्रवार दोपहर 12 बजे अपने खेत पर गई थी। वह रोजाना की तरह रोजाना शाम 4 से 5 बजे के बीच घर लौट आती थी, लेकिन जब शुक्रवार देर शाम तक वह घर नहीं लौटी तो परिवार के लोगों ने उसकी तलाश शुरू की. इसी बीच खेत के पास नाले के पास एक महिला का शव पड़ा मिला, महिला का शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई.
बदमाशों ने पंजे काटकर चूड़ियां चुरा लीं
मामले को लेकर बुजुर्ग महिला के परिजनों का कहना है कि उनके पैर की पंजे कटी हुई थीं और उन्होंने जो चांदी की चूड़ियां पहनी हुई थीं वो भी गायब थीं. घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी रविंदर यादव पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. मामले को लेकर एसडीओपी आकाश अमलकर का कहना है कि शव को देखकर ऐसा लग रहा है कि अज्ञात आरोपियों ने पहले बुजुर्ग महिला की गला दबाकर हत्या की, फिर उसके दोनों पैर काट दिए और चांदी के आभूषण चुरा लिए. घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. फिलहाल मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
बेटे ने कहा- मां कभी भी बिना चश्मे के कहीं नहीं जातीं.
थाना प्रभारी ने बताया कि महिला का गांव में घर से डेढ़ किलोमीटर दूर खेत है. शाम करीब पांच बजे तक जब वह घर नहीं लौटी तो बेटा खेत पर देखने गया। मां नजर नहीं आई तो मां का चश्मा बिस्तर पर पड़ा हुआ था. माँ कभी भी बिना चश्मे के कहीं नहीं जातीं। ऐसे में वह चिंतित हो गया और अपनी मां की तलाश करने लगा. ढूंढते-ढूंढते बेटा खेत के पास नाले के पास पहुंचा तो वहां उसे अपनी बूढ़ी मां का शव मिला.