मनोरंजन

Mrunal Thakur : शादी में गुलाबी रंग की साड़ी पहनना चाहती हैं तो मृणाल ठाकुर से लें आईडियाज

Mrunal Thakur : मृणाल ठाकुर बॉलीवुड (Mrinal Thakur Bollywood) की मशहूर अभिनेत्री हैं। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया (social media) पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस पिंक साड़ी (actress pink saree) में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इस तरह की ड्रेस को आप शादी समारोह में भी पहन सकती हैं।

एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur)  ने हाल ही में सोशल मीडिया (social media) पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस पिंक साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

Mrunal Thakur Photos

इस लुक को आप वेडिंग फंक्शन (wedding function) के लिए रीक्रिएट कर सकती हैं। मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री हैं। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं

Mrunal Thakur : मृणाल ठाकुर के लुक  

हाल ही में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस पिंक साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इस तरह की ड्रेस को आप शादी समारोह में भी पहन सकती हैं।

इस तस्वीर में मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) ने गुलाबी रंग की खूबसूरत साड़ी पहनी हुई है। गुलाबी रेशमी साड़ी (pink silk saree) पर चांदी के रेशमी धागे का काम। सिल्वर जरी पैटर्न भी इस साड़ी की खूबसूरती में चार चांद लगाता है।

Mrunal Thakur looks Gorgeous in manish malhotra Lehenga see latest  photoshoot: मृणाल ठाकुर ट्रेडिशनल अवतार में दिखीं बेहद गॉर्जियस, देखें  लेटेस्ट फोटोशूट - India TV Hindi News

Mrunal Thakur : मृणाल ठाकुर की पिंक साड़ी 

इस तस्वीर में मृणाल ठाकुर ने गुलाबी रंग की खूबसूरत साड़ी पहनी हुई है। गुलाबी रेशमी साड़ी पर चांदी के रेशमी धागे का काम।

सिल्वर जरी पैटर्न भी इस साड़ी की खूबसूरती में चार चांद लगाता है। शीर सिल्क पिंक साड़ी के साथ पेयर किया पिंक ब्लाउज़। इसमें हैवी एम्बेलिशमेंट (heavy embellishment) और सिल्वर सिल्क थ्रेड वर्क है।

ब्लाउज में स्लीवलेस डिटेल्स और एक प्लंजिंग नेकलाइन है। शीर सिल्क पिंक साड़ी के साथ पेयर किया पिंक ब्लाउज़। इसमें हैवी एम्बेलिशमेंट और सिल्वर सिल्क थ्रेड वर्क है।

ब्लाउज में स्लीवलेस डिटेल्स और एक प्लंजिंग नेकलाइन (plunging neckline) है। इस साड़ी के साथ मृणाल ने सिल्वर ईयररिंग्स और नेक चोकर कैरी किया था।

पिंक साड़ी में जुल्फों से खेलती नजर आईं मृणाल ठाकुर, तस्वीरें देख फैंस हुए  बेकाबू

Mrunal Thakur : मृणाल ठाकुर के हेयर स्टाइल 

बालों को वेवी हेयर स्टाइल दिया गया है। लुक को मेकअप से कंप्लीट किया है। इस साड़ी के साथ मृणाल ने सिल्वर ईयररिंग्स और नेक चोकर कैरी किया था।

बालों को वेवी हेयर स्टाइल (hairstyle) दिया गया है। लुक को मेकअप से कंप्लीट किया है। मृणाल का ये लुक उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है.

इस तरह की साड़ी से आप अपने बालों को बन में बांध सकती हैं और फूलों की माला लगा सकती हैं। इस तरह की साड़ी में आप बेहद खूबसूरत लगेंगी।

मृणाल का ये लुक उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है. इस तरह की साड़ी से आप अपने बालों को बन में बांध सकती हैं और फूलों की माला लगा सकती हैं। इस तरह की साड़ी (saree) में आप बेहद खूबसूरत लगेंगी।

पिंक साड़ी में जुल्फों से खेलती नजर आईं मृणाल ठाकुर, तस्वीरें देख फैंस हुए  बेकाबू

Also Read –  Cement – मकान बनाने खुशखबरी, घट गए सरिया, सीमेंट सहित इन चीजों के दाम

Also Read – Maruti Alto फिर अपने नए अंदाज में,फीचर्स के साथ लुक भी है बहुत जबरदस्त,देखिए

Also Read – Taarak Mehta – नहीं रही दया बैन

Also Read – पांच साल में भी 63 करोड़ के निर्माण कार्य ठण्डे बस्ते में

Important  अपने आसपास की खबरों को तुरंत पढ़ने के लिए एवं ज्यादा अपडेट रहने के लिए आप यहाँ Click करके हमारे App को अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर सकते हैं।

हुड़दंग न्यूज

हुड़दंग न्यूज (दबंग शहर की दबंग खबरें) संवाददाता की आवश्यकता है- संपर्क कीजिये-  hurdangnews@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button