Muslim Bridal Looks : मुस्लिम ब्राइडल लुक पाने के लिए इन अभिनेत्रियों से लें टिप्स

Muslim Bridal Looks : शादी का दिन हम सभी के लिए बहुत खास होता है और इस दिन के लिए हम अपने लुक (look) में अलग-अलग बदलाव करना चाहते हैं। वहीं इन दिनों मुस्लिम ब्राइडल लुक (bridal look) काफी चलन में है
और कितने लोग इसे अपने वेडिंग लुक के लिए चुन रहे हैं। हम आपको बताते हैं कि हम और आप खासकर ब्राइडल लुक के लिए रॉयल लुकिंग ट्रेडिशनल (Royal Looking Traditional) ड्रेस कैरी करना पसंद करते हैं।
ऐसे में आज हम आपको कुछ रॉयल लुक्स (royal looks) दिखाने जा रहे हैं जिन्हें आप अपने मुस्लिम ब्राइडल लुक के लिए कैरी कर अप्सरा की तरह खूबसूरत दिख सकती हैं.
Muslim Bridal Looks : ग्रीन कलर का लहंगा
एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा के पहने इस लहंगे को डिजाइनर (designer) फाल्गुनी शेन मयूर ने डिजाइन किया था। हम आपको बताते हैं कि आप 5000 रुपये से 9000 रुपये के आसपास एक समान डबल दुपट्टा लहंगा आसानी से पा सकते हैं।
Muslim Bridal Looks : गोल्डन लहंगा लुक
दिव्या खोसला कुमार ने इस लहंगे को बॉम्बे टाइम्स फैशन (Bombay Times Fashion) वीक में डिजाइनर मोहित फालो के लिए रैंप वॉक करने के लिए पहना था। इतना भारी लहंगा आपको आसानी से 4000 से 7000 रुपए में मिल जाएगा।
Muslim Bridal Looks : शरारा लुक
हम आपको बता दें कि शहनाज गिल द्वारा पहने गए इस हैवी शरारा को डिजाइनर (designer) रिंपल और हरप्रीत ने डिजाइन किया है, लेकिन यही शरारा सेट (sharara set) आपको करीब 4000 से 6000 रुपए में आसानी से मिल जाएगा।

Also Read – Cement – मकान बनाने खुशखबरी, घट गए सरिया, सीमेंट सहित इन चीजों के दाम
Also Read – Maruti Alto फिर अपने नए अंदाज में,फीचर्स के साथ लुक भी है बहुत जबरदस्त,देखिए
Also Read – Taarak Mehta – नहीं रही दया बैन
Also Read – पांच साल में भी 63 करोड़ के निर्माण कार्य ठण्डे बस्ते में
Important : अपने आसपास की खबरों को तुरंत पढ़ने के लिए एवं ज्यादा अपडेट रहने के लिए आप यहाँ Click करके हमारे App को अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर सकते हैं।