MP कांग्रेस के 02 विधायक थाने के सामने रात में बैठे धरने पर, आखिर क्यों

By: शुलेखा साहू

On: Friday, April 18, 2025 10:01 PM

MP कांग्रेस के 02 विधायक थाने के सामने रात में बैठे धरने पर, आखिर क्यों
Google News
Follow Us

MP किसान पर दर्ज एफआईआर के विरोध में कांग्रेस के दोनों विधायक, टिमरनी विधायक अभिजीत शाह और हरदा विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने, करताना चौकी के बाहर धरने पर बैठे हैं। दरअसल, 9 अप्रैल को ग्राम गोंदागांव खुर्द के किसान पर शासकीय कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज हुआ था।

पुलिस ने आज किसान को गिरफ्तार कर थाने ले आई, लेकिन कोर्ट में पेश नहीं किया, जिससे अब उन्हें तीन दिन थाने में रहना पड़ेगा। विधायकों और किसानों की मांग है कि किसान को तुरंत छोड़ा जाए। यह धरना प्रदर्शन करीब 4 घंटे से जारी है।

हाल ही में पंजाब-हरियाणा खनौरी बॉर्डर पर भी किसानों को पुलिस ने हटाया था, जिसके बाद कई किसान नेताओं को हिरासत में लिया गया था। किसान अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी तरह का एक मामला दिल्ली-जयपुर हाईवे पर भी देखने को मिला था, जहां किसानों ने जाम लगा दिया था ¹.

शुलेखा साहू

मैं एक स्वतंत्र लेखक और पत्रकार हूँ, जो समाज, राजनीति, शिक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर गहराई से लिखती हूँ। आसान भाषा में जटिल विषयों को पाठकों तक पहुँचाना Hurdang News के मंच से मेरा प्रयास है कि पाठकों तक निष्पक्ष, स्पष्ट और प्रभावशाली जानकारी पहुँच सके।
For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Facebook

Subscribe Now

Leave a Comment