Kathua Encounter : कठुआ एनकाउंटर में जम्मू-कश्मीर पुलिस के 3 जवान शहीद, 3 आतंकी ढेर

By: शुलेखा साहू

On: Friday, March 28, 2025 7:51 AM

Kathua Encounter : कठुआ एनकाउंटर में जम्मू-कश्मीर पुलिस के 3 जवान शहीद, 3 आतंकी ढेर
Google News
Follow Us

Kathua Encounter :  जम्मू रीजन में कठुआ जिले के जुठाना के जंगलों में चल रही मुठभेड़ में दूसरे दिन गुरुवार को सुरक्षाबलों ने तीन आतंकी मार गिराए। हालांकि इस दौरान तीन जवान शहीद हो गए। जबकि भीषण गोलीबारी में एक डीएसपी और पैरा कमांडो समेत 7 जवान घायल हुए हैं।

सुरक्षाबलों को 2 और आतंकियों की तलाश है। सैन्य सूत्रों ने बताया कि सुबह 8 बजे शुरू हुई मुठभेड़ देर शाम तक चली। दिनभर भीषण गोलीबारी ( Kathua Encounter )  हुई। शहीद जवानों में जम्मू-कश्मीर पुलिस के सिपाही तारिक अहमद, जसवंत सिंह और बलविंदर सिंह हैं। सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन में तैनात ड्रोन से तीनों आतंकियों के शवों की फोटो कैप्चर की है।

माना जा रहा है कि ये आतंकी पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद के हैं। पिछले कुछ समय से कठुआ ( Kathua Encounter ) विदेशी आतंकियों की घुसपैठ का एक प्रमुख मार्ग बन गया है। इसके चलते पूरे इलाके में हाई अलर्ट है। खुफिया जानकारी के मुताबिक 5 आतंकियों ने 22 मार्च की पाकिस्तान से एक नई सुरंग के रास्ते घुसपैठ की थी।

चार दिन पहले कठुआ जिले के हीरानगर में एसओजी ने इन्हें घेरा, लेकिन वे कुछ हथियार छोड़कर भाग गए। इसके अगले दिन जुठाना में मुठभेड़ हुई। पुलिस अफसरों का कहना है कि यह संभवतः वही आतंकी हैं, जो भागे थे। मुठभेड़ हीरानगर वाले इलाके से 30 किमी दूर चल रही है।

हथियार बरामद…

सुरक्षाबलों ने हीरानगर से एम4 कार्बाइन की चार लोडेड मैगजीन, दो ग्रेनेड, एक बुलेटप्रूफ जैकेट, स्लीपिंग बैग, ट्रैकसूट, खाने के पैकेट और आईईडी बरामद की हैं। पुलिस के अनुसार इतना सामान देखकर लगता है कि आतंकी लंबी तैयारी से आए थे।

 

Kathua Encounter : कठुआ एनकाउंटर में जम्मू-कश्मीर पुलिस के 3 जवान शहीद, 3 आतंकी ढेर
Kathua Encounter : कठुआ एनकाउंटर में जम्मू-कश्मीर पुलिस के 3 जवान शहीद, 3 आतंकी ढेर

SINGRAULI – नए साल का जश्न मानाने घर से निकले थे 04 दोस्त, सेफ्टी टैंक में मिला एक साथ 04 शव

अपने आस पास के खबरों के लिए क्लीक करें

फैशन डिजाइनिंग के लिए क्लीक करें

शुलेखा साहू

मैं एक स्वतंत्र लेखक और पत्रकार हूँ, जो समाज, राजनीति, शिक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर गहराई से लिखती हूँ। आसान भाषा में जटिल विषयों को पाठकों तक पहुँचाना Hurdang News के मंच से मेरा प्रयास है कि पाठकों तक निष्पक्ष, स्पष्ट और प्रभावशाली जानकारी पहुँच सके।
For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Facebook

Subscribe Now

Leave a Comment