50 नक्सली, 12 घंटे तक एनकाउंटर, 31 मारे गए

By: शुलेखा साहू

On: Monday, February 10, 2025 7:24 AM

50 नक्सली, 12 घंटे तक एनकाउंटर, 31 मारे गए
Google News
Follow Us

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों ने नक्सल विरोधी अभियान में रविवार को बड़ी सफलता हासिल की। डीआरजी, एसटीएफ और बस्तर फाइटर्स की संयुक्त टीम को इंद्रावती नेशनल पार्क क्षेत्र में हथियारबंद नक्सलियों की मौजूदगी की खबर मिली थी।

इसके बाद इन्हें घेरने के लिए सुबह 8 बजे ऑपरेशन शुरू किया गया। तभी नक्सलियों की ओर से गोलीबारी होने लगी। बचाव में जवानों ने भी फायरिंग की, जिसमें 31 नक्सली मारे गए।

सभी के शव बरामद कर लिए गए हैं। हालांकि इस दौरान एसटीएफ और डीआरजी का एक- एक जवान शहीद हो गया, जबकि दो अन्य घायल हैं। इनकी हालत खतरे से बाहर है।

अन्य नक्सलियों की तलाश में नेशनल पार्क के घने जंगल में ऑपरेशन अभी जारी है। बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने बताया कि मौके से एके 47, इंसास जैसे कई बड़े हथियार मिले हैं। जिला मुख्यालय लाने के बाद शवों की शिनाख्त की जाएगी। ऐसी उम्मीद है कि मृतकों में कई नामी नक्सली हो सकते हैं।

शुलेखा साहू

मैं एक स्वतंत्र लेखक और पत्रकार हूँ, जो समाज, राजनीति, शिक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर गहराई से लिखती हूँ। आसान भाषा में जटिल विषयों को पाठकों तक पहुँचाना Hurdang News के मंच से मेरा प्रयास है कि पाठकों तक निष्पक्ष, स्पष्ट और प्रभावशाली जानकारी पहुँच सके।
For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Facebook

Subscribe Now

Leave a Comment