शादी को बना लिया ‘धंधा’? पांचवीं शादी के बाद देवर से प्यार, पति हैरान

By: शुलेखा साहू

On: Wednesday, June 25, 2025 6:14 AM

शादी को बना लिया 'धंधा'? पांचवीं शादी के बाद देवर से प्यार, पति हैरान
Google News
Follow Us

यूपी के फतेहपुर में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे। यहां एक महिला ने एक-दो नहीं बल्कि पांच बार शादी की और अब अपने देवर से प्यार कर बैठी है। महिला ने पांचवीं शादी 16 अप्रैल 2025 को की। मामला राधानगर थाना क्षेत्र के एक गांव का है, उसने बांदा जिले की एक महिला से शादी की। लेकिन यह शादी पंकज की जिंदगी में खुशियां नहीं, बल्कि मुसीबतों का तूफान लेकर आई।

पंकज का आरोप है कि उसकी पत्नी की यह पांचवीं शादी है और शादी के कुछ महीने बाद ही उसका पंकज के छोटे भाई यानी उसके सगे देवर से प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। वह अब अपने देवर के साथ रहने लगी। इतना ही नहीं महिला ने घर से नकदी और जेवर अपने मायके भेज दिए।

सास-ससुर को घर से निकाला

पीड़ित पंकज पेशे से सब्जी विक्रेता है। उसने थाने में शिकायती पत्र देकर अपनी पत्नी पर आरोप लगाया है। पीड़ित का कहना है कि गुड़िया ने उसे और उसके माता-पिता को घर से निकाल दिया और कई बार बाहरी युवकों को बुलाकर मारपीट की घटना को अंजाम दे चुकी है।

गुड़िया ने पूरे घर पर कब्जा कर लिया है और अब अपने देवर के साथ रह रही है। पीड़ित ने बताया कि उसकी शादी 16 अप्रैल 2024 को बांदा जिले के मर्का थाना क्षेत्र की रहने वाली गुड़िया से हुई थी। शादी के कुछ महीने बाद ही गुड़िया का व्यवहार बदल गया।उसने पंकज का सारा सामान, जेवर और नकदी अपने मायके भेज दिया। साथ ही वह पंकज और उसके मा -पिता को घर में घुसने नहीं दे रही है।

शादी को धंधा बना रही है पत्नी

पंकज ने बताया कि उसकी पत्नी ने उससे पहले चार शादियां की हैं, जिसमें से तीन शादियां फतेहपुर में हुई हैं। वह खुद गुड़िया का पांचवां पति है। पत्नी पर शादी को धंधा बनाने का आरोप लगाते हुए पंकज ने बताया कि शादी के बाद वह सामान छीनकर किसी और के साथ चली जाती है।

पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में पंकज ने कहा, “मैं अभी भी उसे अपनाने के लिए तैयार हूं, लेकिन उसका मेरे भाई से किसी भी तरह का रिश्ता नहीं होना चाहिए। तभी मैं उसे अपने साथ रखूंगा।” पीड़िता ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

शुलेखा साहू

मैं एक स्वतंत्र लेखक और पत्रकार हूँ, जो समाज, राजनीति, शिक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर गहराई से लिखती हूँ। आसान भाषा में जटिल विषयों को पाठकों तक पहुँचाना Hurdang News के मंच से मेरा प्रयास है कि पाठकों तक निष्पक्ष, स्पष्ट और प्रभावशाली जानकारी पहुँच सके।
For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Facebook

Subscribe Now

Leave a Comment