अरुणाचल प्रदेश के अनजॉ जिले में पहाड़ों के बीच हुई एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में ट्रक के गहरी खाई में गिर जाने से कम से कम 21 मजदूरों के मारे जाने की आशंका है। हादसा 8 दिसंबर की रात हयुलियांग–चगलगाम रोड पर हुआ, लेकिन घटना की जानकारी दो दिन बाद तब सामने आई, जब एकमात्र घायल जीवित बचे व्यक्ति ने पैदल चलकर पास के कैंप तक पहुंचकर सेना और प्रशासन को सूचना दी।
कहां और कैसे हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक यह ट्रक निर्माण कार्य से जुड़े मजदूरों को लेकर हयुलियांग–चगलगाम रोड पर जा रहा था, तभी वाहन नियंत्रण खोकर लगभग 1000 फीट गहरी खाई में जा गिरा। हादसे वाली जगह चगलगाम से करीब 12 किलोमीटर आगे ऊंचाई वाले, घने जंगलों और संकरी पहाड़ी सड़क वाले इलाके में है, जहां न मोबाइल नेटवर्क ठीक से मिलता है और न ही सामान्य आवाजाही रहती है।
दो दिन पैदल चला घायल, तब खुली घटना
खाई में गिरे ट्रक से किसी तरह बाहर निकले गंभीर रूप से घायल मजदूर ने अंधेरी रात, ठंड और कठिन पहाड़ी रास्तों के बीच दो दिन तक पैदल चलकर चिपरा GREF/इंजीनियर कैंप तक पहुंचकर अधिकारियों को हादसे की सूचना दी। अधिकारी बताते हैं कि स्थानीय स्तर पर किसी एजेंसी, ठेकेदार या प्रतिनिधि ने इस दुर्घटना की रिपोर्ट नहीं की थी, इसलिए प्रशासन को भी 9 और 10 दिसंबर को कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिल सकी।
18 शव मिले, गहरी खाई में चला रेस्क्यू
सूचना मिलते ही सेना, स्थानीय पुलिस, जिला प्रशासन, NDRF और GREF की संयुक्त टीमें मौके पर रवाना हुईं और दुर्गम पहाड़ी रास्तों के कारण घटनास्थल तक पहुंचने में उन्हें 10 घंटे से ज्यादा समय लगा। बचाव दल रस्सियों की मदद से खाई में उतरा और घनी झाड़ियों के बीच फंसे ट्रक तक लगभग चार घंटे की मशक्कत के बाद पहुंच पाया, जहां अब तक 18 शवों को देखा और निकाला जा चुका है, जबकि बाकी लोगों की तलाश जारी है।
मृतक मजदूर असम से, पहचान जारी
रिपोर्टों के अनुसार ट्रक में सवार अधिकतर मजदूर असम के तिनसुकिया जिले से आए थे और सीमावर्ती सड़क निर्माण परियोजना में काम कर रहे थे। अनजॉ प्रशासन ने बताया कि हयुलियांग के एडीसी, जिला परिषद सदस्यों और ठेकेदारों से पूछताछ कर मजदूरों की पहचान की जा रही है, जबकि असम और अरुणाचल सरकारें मिलकर लापता लोगों का लोकेशन ट्रैक करने और परिजनों से संपर्क साधने की कोशिश कर रही हैं।








