शक्तिनगर – मछली पकड़ने के दौरान जाल में फंसने से डैम में डूबा युवक

By: शुलेखा साहू

On: Sunday, March 23, 2025 7:45 AM

मछली पकड़ने के दौरान जाल में फंसने से डैम में डूबा युवक
Google News
Follow Us

शक्तिनगर- शक्तिनगर थाना क्षेत्र एनटीपीसी बोर्ड पॉइंट से हटकर एक किनारे से शनिवार की सुबह मछली मारने गए एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई। मृतक शक्तिनगर थाना क्षेत्र के ग्राम कोटा बस्ती में स्थित रिहंद डैम में जाल एवं ट्यूब से मछली पकड़ने के लिए गया था।

जानकारी के अनुसार कोटा ग्राम निवासी राजू चौहान मूल निवासी छत्तीसगढ़ उम्र 38 वर्ष पुत्र स्वर्गीय नेतराम चौहान शनिवार सुबह 5 बजे डैम में मछली पकड़ने के लिए गया हुआ था। इस दौरान अचानक पैर एवं सर जाल में फंस गया। जिसकारण वह डूब गया।

देर सुबह जब कुछ लोगों फंसी जाल में मछली निकालने गए तो देखा कि ट्यूब में किसी प्रकार की हलचल नहीं थी तो आशंका जताते हुए हो हल्ला होने पर भारी संख्या में भीड़ एकत्रित हो गई। लोगों की भीड़ ने शक्तिनगर थाना क्षेत्र को सूचना दिया। थाना अध्यक्ष कुमुद शेखर सिंह ने तत्काल स्टीमर नाव के सहारे उक्त व्यक्ति को पानी से बाहर निकाला तो उक्त व्यक्ति की पहचान राजू चौहान के रूप में हुई।

घटना की खबर सुनकर मृतक के परिजनों में दुखों का पहाड़ टूट गया और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। तत्काल प्रशासन शव को अपने कब्जे में लेकर शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए दुद्धि भेज दिया गया मृतक राजू चौहान अपने पीछे पत्नी सहित तीन बच्चों से भरा पूरा परिवार छोड़ गया।

घटना पर दुख व्यक्त करते हुए समाज ने शासन प्रशासन से गुहार लगाई की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पानी में डूबने से मृत्यु होने की पुष्टि होने के पश्चात मृतक के परिजनों को उचित सहायता दी जाए।

शुलेखा साहू

मैं एक स्वतंत्र लेखक और पत्रकार हूँ, जो समाज, राजनीति, शिक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर गहराई से लिखती हूँ। आसान भाषा में जटिल विषयों को पाठकों तक पहुँचाना Hurdang News के मंच से मेरा प्रयास है कि पाठकों तक निष्पक्ष, स्पष्ट और प्रभावशाली जानकारी पहुँच सके।
For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Facebook

Subscribe Now

Leave a Comment