उत्तरी मध्य और दक्षिणी केन्या के साथ उत्तरी तंजानिया में मसाई जनजाति की लोग रहते है, यह प्रसिद्ध और पुरानी जनजाति अफ्रीका की मानी जाती है माना जाता है कि इस जनजाति के लोग बड़े ही खूंखार योद्धा होते हैं और उनकी परंपराएं और मान्यताएं बेहद ही खास होती है।

हर इलाके में शादी को लेकर अपने अलग-अलग मान्यता और तरीके होते हैं भारत में जातियों धर्म की अपनी मान्यताएं होती है इस प्रकार दुनिया के विभिन्न देशों में भी शादियों को लेकर अलग-अलग परंपरा जानी जाती रही है पर केन्या और तंजानिया के कुछ इलाकों में शादी से जुड़े रीति-रिवाज का पालन बेहद ही अजीब है।

जो सुनने में अजीबो गरीब लगेगा, यहां शादी से पहले दुल्हन अपना सिर मुड़वा देती है दूल्हा वधू पक्ष को दहेज देता है, वही दुल्हन के पिता अपने ही बेटी के सीने पर थूकता है ।
मीडियम वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार उत्तरी मध्य और दक्षिणी केन्या के साथ उत्तरी तंजानिया में मसाई के लोग रहते हैं अफ्रीका की यह जनजाति प्रसिद्ध और पुरानी है। मसाई परंपरा में इंसानों पर थूकना बेहद ही शुभ माना जाता है और यह सम्मान जताने का एक तरीका है। ऐसा करने से एक दूसरे के प्रति प्यार और इज्जत बढ़ता है।

बस इसी वजह से जनजाति के लोगों में थूकना आम बात हो गई । शादी वाले दिन सबसे पहले दूल्हा, दुल्हन और परिवार को दहेज देता है दुल्हन का परिवार जब उसे अपना लेगा तो आगे की रस्म शुरू कर देगा। दुल्हन का सिर भी मुड़वा दिया जाता है उसके बाद उसे उस जगह पर ले जाया जाता है जहां परिवार के बुजुर्ग बैठे रहते हैं ।

वहां जाकर बेटी अपने पिता के सामने घुटनों पर बैठती है और उनसे आशीर्वाद मांगती है। इस मौके पर पिता और परिवार के अन्य बुजुर्ग बेटी के सीने पर थूकते हैं साथ ही माथे पर थूक लगाते हैं इस तरह अपने सदस्य को शुभकामनाएं और आशीर्वाद देते हैं।







