Crime News : महिला ने अपने पति को मरवाया, बेटे और मां ने दिया साथ

By: शुलेखा साहू

On: Wednesday, May 7, 2025 6:13 PM

Google News
Follow Us

रायपुर के तिल्दा-नेवरा क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला ने अपने पति की हत्या करवाने के लिए अपने बेटे और मां के साथ मिलकर साजिश रची। इस वारदात को अंजाम देने के लिए उन्होंने मध्यप्रदेश से दो लोगों को बुलाया था, जिन्होंने पति को शराब पिलाने के बहाने नाले के पास ले जाकर गले पर चाकू से वार कर हत्या कर दी।

महिला ने पुलिस को बताया कि उसका पति शराब पीने की आदत से परेशान था, जिससे घर में अक्सर झगड़े होते रहते थे। विशेष रूप से, बेटे के साथ पति की लड़ाई अक्सर होती थी, जिससे तंग आकर महिला ने यह कदम उठाने का फैसला किया।

पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें महिला, उसका बेटा, उसकी मां और मध्यप्रदेश से आए दो व्यक्ति शामिल हैं। इनके खिलाफ बीएनएस की धारा 103, 3 (5) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

मामले की जांच और गिरफ्तारी

पुलिस ने बताया कि 1 मई को बेमता में एक शव मिला था, जिसकी पहचान लक्ष्मण उर्फ राजू भट्ट के रूप में हुई थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। परिवार के बयान में अंतर पाए जाने पर पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की, जिसमें महिला टूट गई और उसने हत्या की साजिश का खुलासा किया।

पुलिस ने बताया कि उन्होंने आरोपियों का लोकेशन ट्रेस कर मध्यप्रदेश तक पीछा किया और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से घटना में इस्तेमाल किया गया चाकू, पत्थर और बाइक बरामद की गई है।

आरोपियों ने बताया वारदात का तरीका

आरोपी उमाशंकर और मुकेश ने पुलिस को बताया कि उन्होंने तय प्लानिंग के मुताबिक लक्ष्मण को अपने साथ बेमता ले गए और गड़रिया नाले के पास शराब पी। इसके बाद उमाशंकर ने मौका पाकर लक्ष्मण के गले पर चाकू चला दिया और मुकेश ने पास ही रखा पत्थर लक्ष्मण के सिर पर पटक दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद वे दोनों मौके से फरार हो गए थे।

शुलेखा साहू

मैं एक स्वतंत्र लेखक और पत्रकार हूँ, जो समाज, राजनीति, शिक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर गहराई से लिखती हूँ। आसान भाषा में जटिल विषयों को पाठकों तक पहुँचाना Hurdang News के मंच से मेरा प्रयास है कि पाठकों तक निष्पक्ष, स्पष्ट और प्रभावशाली जानकारी पहुँच सके।
For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Facebook

Subscribe Now

Leave a Comment