Dolly Chaiwala : बहुत भाव दिखाता है डॉली चाय वाला
Dolly Chaiwala : नागपुर का फेमस चायवाला डॉली अब विदेशों में अपना ऑफिस खोला है ऐसी खबरें निकलकर आ रही है सोशल मीडिया से, अगर सोशल मीडिया की माने तो डॉली चाय ( Dolly Chaiwala ) वाला नागपुर के अलावा अन्य देशों में भी अपना कार्यालय खोल लिया। लिहाजा अभी तक ऑफिशियल अनाउंस नहीं हुआ है कि कार्यालय किसका है और किस उपयोग में लाया जाएगा.
हालांकि अगर वर्तमान समय की बात करें तो डॉली चाय ( Dolly Chaiwala ) वाले के पास जो भी जाता है अगर वह फोटो क्लिक करने के लिए कहता है तो डॉली चाय वाला ( Dolly Chaiwala ) बहुत ही ज्यादा भाव दिखाता है एवं सही से बात भी नहीं करता, लिहाजा लोग अब उसके प्रति दूसरी मानसिकता रखने लगे हैं, समय रहते डॉली चाय वाले ( Dolly Chaiwala ) को अपने विचारों में सुधार कर लेना चाहिए क्योंकि ग्राहक भगवान होता है अगर भगवान रूठ जाए तो फिर भगवान भी नहीं जानता कि आगे क्या होगा.
स्थानीय लोग बताते हैं की डॉली चाय वाला ( Dolly Chaiwala ) पहले ऐसा नहीं था लेकिन जब अचानक बिल गेट्स को इन्होंने चाय पिलाई उसके बाद से दिन दूनी रात चौगुनी डॉली चाय वाले की किस्मत जाग गई, डॉली चाय वाले की कमाई पहले के अपेक्षा बहुत ज्यादा बढ़ गई लिहाजा लोग नागपुर सिविल लाइन में जाकर डॉली चाय वाले ( Dolly Chaiwala ) की चाय पीते हैं लेकिन डॉली के चाय पिलाने का अंदाज पहले जैसा अब नहीं रहा है.
Singrauli : नवानगर के महुआमोड में हुआ हादसा, ट्रेलर के कारण बाइक सवार की मौत
केरल में आतिशबाजी के दौरान पटाखों में विस्फोट, 150 से ज्यादा लोग घायल
हमारी अन्य खबर पढ़ने और देखने के लिए हमारे व्हाट्सएपग्रुप में आज ही जुड़िये और पाइये हर मिनिट ताजा खबर