पूर्व कुलपति को उनका बेटा मारता पीटता है, हुई शिकायत

By: शुलेखा साहू

On: Wednesday, November 5, 2025 6:16 PM

पूर्व कुलपति को उनका बेटा मारता पीटता है, हुई शिकायत
Google News
Follow Us

इंदौर – देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति डॉ. नरेंद्र धाकड़ पत्नी अंजना और बेटी शालिनी के साथ मंगलवार को प्रशासन की जनसुनवाई में पहुंचे। उन्होंने आरोप लगाया कि बेटा अमित और बहू दीप्ति संपत्ति के लिए उनके साथ मारपीट करते हैं। हालांकि बेटे का कहना है कि पिता पोती को बेरहमी से पीटते हैं।

उन्होंने प्रशासन को घर कुछ सीसीटीवी फुटेज भी सौंपे हैं। डॉ. धाकड़ ने शिकायत में कहा -बहू उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे। अमित फैक्ट्री भी नाममात्र के लिए चला रहा । जैन दिवाकर कॉलेज, की फीस भी वही ले रहा। कलेक्टर शिवम वर्मा ने एडीएम रोशन राय को तत्काल दोनों पक्षों को बुलाकर मामले को गंभीरता से लेने के निर्देश दिए।

मामले में एसडीएम रोशन राय का कहना है, हमने दोनों पक्षों को तत्काल बुलाया। उनके पूरे दस्तावेज देखे। अमित ने कई वीडियो और सीसीटीवी फुटेज दिखाए। इसमें पूर्व कुलपति पोती को पीटते दिखाई दे रहे हैं। मामला द्विपक्षीय है। पुलिस को जांच के लिए लिखा है।

धोखे से संपत्ति नाम पर की, प्रताड़ित कर रहा बेटा

मेरा पुत्र अमित कुछ समय से क्रूरतापूर्वक व्यवहार कर रहा है। श्री जैन दिवाकर कॉलेज के लिए बैंक से लिए 9.90 करोड़ के लोन का भुगतान नहीं कर रहा है । बहू ने धोखे से फैक्ट्री का पॉवर कराने के नाम पर खत्रीखेड़ी की जमीन का दानपत्र में पंजीयन करा लिया। दो दिन पहले भी झगड़ा और मारपीट की। कॉलेज भी नहीं आने दे रहा। अपने करीबी डॉक्टर से प्रो. धाकड़ को पागल घोषित करवाना चाहता है।
अंजना धाकड़, नरेंद्र धाकड़

बेटे ने कहा- पोती को मारा, फिर भी सेवा कर रहा हूं
मम्मी-पापा मेरे साथ ही रह रहे है। सोमवार को भी घर पर साथ थे। वे मेरे लिए सर्वोपरि हैं। हर सुख-दुःख में साथ निभाया। पापा-मम्मी की सारी चीजें बहू और बच्चे ही देख रहे। डेढ़ महीने पहले उन्होंने बच्चों के साथ मारपीट की थी । मेरी बेटी 30 किलो की है। दोस्त बचाने नहीं आता तो मर जाती । जो आरोप लगाए हैं, उससे मेरी सारी सेवा शून्य हो गई। 2019 से मेरे ऊपर कोई लाइबिलिटी नहीं है। अब यदि संपत्ति बेचने जाएंगे तो फिर मुझसे क्या चाहते हैं।

पूर्व कुलपति को उनका बेटा मारता पीटता है, हुई शिकायत
पूर्व कुलपति को उनका बेटा मारता पीटता है, हुई शिकायत

शुलेखा साहू

मैं एक स्वतंत्र लेखक और पत्रकार हूँ, जो समाज, राजनीति, शिक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर गहराई से लिखती हूँ। आसान भाषा में जटिल विषयों को पाठकों तक पहुँचाना Hurdang News के मंच से मेरा प्रयास है कि पाठकों तक निष्पक्ष, स्पष्ट और प्रभावशाली जानकारी पहुँच सके।
For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Facebook

Subscribe Now

Leave a Comment