देश
Gold Rate Today : चांदी 1 लाख रुपये के करीब पहुंची, सोने में भी दिखा सुधार

Gold Rate Today : इंदौर। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अपनी टैरिफ नीति में बदलाव का ऐलान करते हुए कहा कि 2 अप्रैल से लागू होने वाले पारस्परिक टैरिफ में कुछ देशों को राहत दी जाएगी, जबकि कुछ पर सख्ती बरकरार रहेगी।
इस यू-टर्न से अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा बाजार में अस्थिरता बढ़ गई। मंगलवार को कामेक्स पर सोना वायदा 8 डॉलर गिरकर 3020 डॉलर प्रति औंस पर आ गया, वहीं चांदी 7 सेंट बढ़कर 33.25 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी। हालांकि, विदेशी बाजारों में गिरावट का असर इंदौर के सर्राफा बाजार पर नहीं दिखा, जहां सोना और चांदी के दाम बढ़े।
Gold Rate Today : अंतरराष्ट्रीय बाजार में दबाव
ट्रम्प के बयान से अंतरराष्ट्रीय बुलियन मार्केट में उतार-चढ़ाव देखा गया। कामेक्स पर सोना वायदा 3020 डॉलर तक लुढ़का, जो ऊपरी स्तर 3024 और निचले स्तर 3007 डॉलर प्रति औंस पर रहा। चांदी 33.25 डॉलर तक गई, जो ऊपरी स्तर 33.29 और निचले स्तर 32.89 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करती दिखी। विशेषज्ञों का मानना है कि टैरिफ नीति में अनिश्चितता से बाजार पर दबाव बना रहेगा।
