Haridwar Stampede : हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 लोगों की मौत

By: शुलेखा साहू

On: Sunday, July 27, 2025 4:30 PM

Haridwar Stampede : हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 लोगों की मौत
Google News
Follow Us

Haridwar Stampede :  उत्तराखंड के हरिद्वार स्थित प्रसिद्ध मनसा देवी मंदिर में रविवार सुबह श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के बीच भगदड़ मच गई, जिसमें अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है। इस हादसे में 35 से ज़्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें तुरंत ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राहत और बचाव के लिए एसडीआरएफ की तीन टीमें हरिद्वार स्थित मंदिर में भेजी गई हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हादसे पर दुख जताया है। साथ ही, राज्य सरकार ने मृतकों के परिवारों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है।

Haridwar Stampede :  प्रत्यक्षदर्शियों ने क्या कहा?

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह हादसा सुबह दर्शन के दौरान हुआ, जब मंदिर परिसर में भीड़ का दबाव अचानक बढ़ गया। कई लोग फिसलकर गिर गए और दूसरे श्रद्धालु उन पर चढ़ते रहे। मंदिर प्रशासन और पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को तुरंत अस्पताल पहुँचाया।

हादसे के समय मंदिर में हज़ारों श्रद्धालु मौजूद थे, जो दूर-दूर से दर्शन के लिए आए थे। पुलिस ने बताया कि स्थिति अब नियंत्रण में है, लेकिन हादसे के कारण पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

Haridwar Stampede :  सीएम धामी ने किया मुआवजे का ऐलान

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस घटना पर दुख जताते हुए कहा, ‘हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर मार्ग में भगदड़ मचने का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ है. उत्तराखंड एसडीआरएफ, स्थानीय पुलिस और अन्य बचाव दल मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं. इस संबंध में निरंतर स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हूं और स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है. माता रानी से सभी श्रद्धालुओं के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूं.’ उन्होंने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि देने का ऐलान किया है.

Haridwar Stampede :  हेल्पलाइन नंबर जारी

आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव विनोद कुमार सुमन ने जानकारी दी कि मनसा देवी में हुई घटना की जानकारी के लिए हेल्पलाइन नम्बर जारी किए गए हैं.

1. जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र, हरिद्वार: 01334-223999 , 9068197350 , 9528250926

2. राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र, देहरादून: 0135-2710334, 2710335, 8218867005 , 9058441404

Delhi में भगदड़.. MP तक असर, 3 बच्चों सहित 18 की मौत

मेडिकल कॉलेज में लगी भीषण आग, 10 बच्चों की मौत

MP NEWS – 3 मंजिला इमारत में लगी आग, पिता व दो बेटियां जिंदा जल गईं

 

शुलेखा साहू

मैं एक स्वतंत्र लेखक और पत्रकार हूँ, जो समाज, राजनीति, शिक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर गहराई से लिखती हूँ। आसान भाषा में जटिल विषयों को पाठकों तक पहुँचाना Hurdang News के मंच से मेरा प्रयास है कि पाठकों तक निष्पक्ष, स्पष्ट और प्रभावशाली जानकारी पहुँच सके।
For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Facebook

Subscribe Now

Leave a Comment