‘काटकर ड्रम में भर दूंगी…’, प्रेमी के साथ पकड़ी गई पत्नी ने दी धमकी, 9 साल पहले जेई से की थी लव मैरिज

By: शुलेखा साहू

On: Monday, March 31, 2025 8:56 AM

'काटकर ड्रम में भर दूंगी...', प्रेमी के साथ पकड़ी गई पत्नी ने दी धमकी, 9 साल पहले जेई से की थी लव मैरिज
Google News
Follow Us

उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुए सौरभ हत्याकांड की चर्चा पूरे देश में हो रही है। अब राज्य के गोंडा जिले में एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां पति-पत्नी के बीच झगड़े के दौरान पत्नी ने अपने पति को ऐसी ही हत्या की धमकी दे दी। यहां एक महिला ने झगड़े के दौरान अपने पति से कहा- मैं मेरठ हत्याकांड की तरह तुम्हारे टुकड़े-टुकड़े कर ड्रम में भर दूंगी।

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पुलिस ने रविवार को बताया कि शनिवार को दोनों पक्षों की ओर से शिकायत मिली है और जांच के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। मूल रूप से झांसी के रहने वाले और वर्तमान में गोंडा में जल निगम में कार्यरत धर्मेंद्र कुशवाहा ने अपनी पत्नी माया मौर्या और उसके प्रेमी नीरज मौर्या पर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।

2016 में की थी लव मैरिज, पत्नी के नाम पर खरीदीं 3 कारें

कुशवाहा ने बताया कि उन्होंने 2016 में बस्ती जिले की रहने वाली माया मौर्या से प्रेम विवाह किया था। उन्होंने बताया कि बेटी के जन्म के बाद उन्होंने पत्नी के नाम पर तीन चार पहिया वाहन खरीदे और उनकी किस्तें चुकाते रहे।

कुशवाहा ने कहा कि उन्होंने 2022 में माया के नाम से जमीन खरीदी थी और मकान निर्माण का ठेका उसके रिश्तेदार नीरज मौर्य को दिया था। इस दौरान माया अपने रिश्तेदार के करीब आ गई और कोविड-19 महामारी के दौरान नीरज की पत्नी की मृत्यु के बाद उनका रिश्ता और मजबूत हो गया।

कुशवाहा ने दावा किया कि उसने 7 जुलाई 2024 को माया और नीरज को आपत्तिजनक स्थिति में देखा था। जब उसने विरोध किया तो उसे पीटा गया और माया घर छोड़कर चली गई। इसके बाद माया 25 अगस्त 2024 को नीरज के साथ घर लौटी और जबरन ताला तोड़कर अंदर घुस गई। वह 15 ग्राम वजन की सोने की चेन और नकदी लेकर फरार हो गई। इसके अलावा एक महिला द्वारा अपने पति को वाइपर से पीटने का वीडियो भी सामने आया है।

मेरठ हत्याकांड की तरह काटकर ड्रम में भरवा दूंगी

इस संबंध में कुशवाहा ने एक सितंबर 2024 को शिकायत दर्ज कराई थी। 29 मार्च 2025 को माया ने उसकी मां को जान से मारने की धमकी दी और विरोध करने पर उसने अपने प्रेमी नीरज के साथ मिलकर मां-बेटे दोनों की पिटाई कर दी। पुलिस ने कुशवाह द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत का हवाला देते हुए बताया कि इस दौरान माया ने कहा कि अगर ज्यादा बोलोगे तो मेरठ हत्याकांड की तरह तुम्हें भी मारकर ड्रम में भर दूंगी।

पत्नी ने लगाया 4 बार गर्भपात कराने का आरोप

इस बीच माया ने दावा किया कि उनके पति झूठे आरोप लगा रहे हैं। उसने कहा कि कुशवाहा उसे परेशान कर रहे थे और चार बार गर्भपात कराने के लिए मजबूर किये थे। माया ने अपनी शिकायत में कहा कि जुलाई 2024 में कुशवाहा ने उनके साथ मारपीट की, जिसके बाद उन्होंने महिला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके बाद कुशवाह ने तलाक का केस दायर कर उसे घर से निकाल दिया।

'काटकर ड्रम में भर दूंगी...', प्रेमी के साथ पकड़ी गई पत्नी ने दी धमकी, 9 साल पहले जेई से की थी लव मैरिज
‘काटकर ड्रम में भर दूंगी…’, प्रेमी के साथ पकड़ी गई पत्नी ने दी धमकी, 9 साल पहले जेई से की थी लव मैरिज

शुलेखा साहू

मैं एक स्वतंत्र लेखक और पत्रकार हूँ, जो समाज, राजनीति, शिक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर गहराई से लिखती हूँ। आसान भाषा में जटिल विषयों को पाठकों तक पहुँचाना Hurdang News के मंच से मेरा प्रयास है कि पाठकों तक निष्पक्ष, स्पष्ट और प्रभावशाली जानकारी पहुँच सके।
For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Facebook

Subscribe Now

Leave a Comment