India vs Pakistan : फाइनल में पाक को 5 विकेट से हराया, जीता एशिया कप

By: शुलेखा साहू

On: Monday, September 29, 2025 6:16 AM

India vs Pakistan : फाइनल में पाक को 5 विकेट से हराया, जीता एशिया कप
Google News
Follow Us

India vs Pakistan : एशिया कप में भारत की बादशाहत बरकरार है। दुबई के खचाखच भरे स्टेडियम में टीम इंडिया ने पाक को 5 विकेट से हराकर लगातार दूसरी बार एशिया कप अपने नाम किया। इस टूर्नामेंट में पाक पर भारत की यह लगातार तीसरी जीत है। ओवरऑल देखें तो टीम इंडिया ने लगातार 8वीं बार पाक को शिकस्त दी है।

India vs Pakistan : यही नहीं, भारत ने मल्टीनेशनल इवेंट में लगातार 20वां मैच जीता है जीत के हीरो तिलक ने 53 गेंदों पर 69 रनों की नाबाद पारी खेली। इससे पहले, कुलदीप ने एक ही ओवर में 3 विकेट लेकर पाक को 146 रनों पर ही समेटने में बड़ी भूमिका निभाई कुलदीप ने टूर्नामेंट में 17 विकेट लिए।

India vs Pakistan : रात 1:16 बजे सेरेमनी…. विवाद

रात 12 बजे भारत की जीत के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी करीब सवा घंटे देरी से शुरू हुई, क्योंकि भारतीय टीम एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी से एशिया कप ट्रॉफी लेने से साफ इनकार कर दिया। नकवी पोडियम पर ही खड़े रहे, पर भारतीय खिलाड़ी ट्रॉफी लेने नहीं आए। पहला मौका है, जब टीम ने ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया। भारत को 2.6 करोड़ रु. प्राइज मनी व 21 करोड़ रु. बीसीसीआई से मिले।

India vs Pakistan : टर्निंग पॉइंट; पाक के आखिरी 9 विकेट 33 रन के अंदर गिरे
• इस मुकाबले में पाकिस्तान ने एक समय 113 रन पर सिर्फ एक विकेट गंवाया था। लेकिन अंतिम 9 विकेट 33 रन पर खो दिए। यह पाक का टी20 इंटरनेशनल में अंतिम विकेट के लिए सबसे खराब प्रदर्शन है।
• कुलदीप यादव ने फाइनल में 30 रन देकर 4 विकेट झटके। यह किसी भारतीय का टी20 इंटरनेशनल टूर्नामेंट के फाइनल में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़ा है। कुलदीप इस फॉर्मेट में भारत के लिए संयुक्त सर्वाधिक 5 बार 4-4 विकेट लेने वाले बॉलर भी बन गए।

India vs Pakistan : लकी दुबे… करियर में कभी भी कोई फाइनल मैच नहीं हारे हैं

• ऑलराउंडर शिवम दुबे अपने करियर में कभी भी कोई फाइनल मुकाबला नहीं हारे हैं। छह फाइनल्स में से पांच में उनकी टीम ने जीत दर्ज की है। एक फाइनल बेनतीजा रहा। नवंबर 2019 के बाद से दुबे जब भी प्लेइंग 11 में रहे, भारत किसी मुकाबले में नहीं हारा, सभी 34 जीते।
• ओपनर अभिषेक शर्मा ने टूर्नामेंट में 314 रन बनाए। यह भारत के लिए किसी एक टी20 इंटरनेशनल टूर्नामेंट में विराट कोहली (319 रन टी20 वर्ल्ड कप 2014 ) के बाद दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है।

India vs Pakistan : फाइनल में पाक को 5 विकेट से हराया, जीता एशिया कप
India vs Pakistan : फाइनल में पाक को 5 विकेट से हराया, जीता एशिया कप

SINGRAULI – नए साल का जश्न मानाने घर से निकले थे 04 दोस्त, सेफ्टी टैंक में मिला एक साथ 04 शव

अपने आस पास के खबरों के लिए क्लीक करें

फैशन डिजाइनिंग के लिए क्लीक करें

शुलेखा साहू

मैं एक स्वतंत्र लेखक और पत्रकार हूँ, जो समाज, राजनीति, शिक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर गहराई से लिखती हूँ। आसान भाषा में जटिल विषयों को पाठकों तक पहुँचाना Hurdang News के मंच से मेरा प्रयास है कि पाठकों तक निष्पक्ष, स्पष्ट और प्रभावशाली जानकारी पहुँच सके।
For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Facebook

Subscribe Now

Leave a Comment