Jaipur Fire : जयपुर में कैमिकल से भरे टैंकर को ट्रक ने मारी टक्कर, 5 लोग जिंदा जले, 40 गाड़ियों में लगी आग

By: शुलेखा साहू

On: Friday, December 20, 2024 1:22 PM

Jaipur Fire : जयपुर में कैमिकल से भरे टैंकर को ट्रक ने मारी टक्कर, 5 लोग जिंदा जले, 40 गाड़ियों में लगी आग
Google News
Follow Us

Jaipur Fire : राजस्थान में जयपुर-अजमेर हाईवे पर शुक्रवार अल सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। यहां केमिकल से भरा हुआ एक तेज रफ्तार ट्रक दूसरे ट्रक से टकरा गई। इसके बाद उसमें आग लग गई और धमाका हो गया। घटना में 5 लोगों की जलने से मौत हो गई।

देखते ही देखते आग ने 40 गाड़‍ियों को भी अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में 37 लोगों के झुलसने की जानकारी सामने आई है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। घटना के बाद से हाईवे पर कोहराम मचा है। सभी वाहनों का आना-जाना बंद कर दिया गया है।

भांकरोटा थाने के एसएचओ मनीष गुप्ता के मुताबिक दो ट्रकों की टक्कर के बाद हुए धमाके और आग ने दूसरे कई वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया है। आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। घायलों को एंबुलेंस के जरिए इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।

Jaipur Fire – इतना तेज धमाका क‍ि 10 किमी दूर तक सुनाई दी आवाज

ट्रकों के बीच टक्कर के बाद इतना तेज धमाका हुआ कि इसकी आवाज 10 किमी दूर तक सुनाई थी। सुबह हुई इस घटना में आसपास के लोग भी डर गए। धमाके के 300 मीटर में लोग और वाहन इसकी चपेट में आ गए। दूसरे वाहनों में भी आग लगने के बाद टैंक फटने लगे, जिससे ये और फैलने लगी। सुबह आग की लपटे बहुत दूर से ही नजर आ रही थीं।

Jaipur Fire – भजनलाल शर्मा ने पीड़ितों से की मुलाकात

Jaipur Fire – मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पीड़ितों से मिलने के लिए पहुंचे। इसकी जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर दी। उन्होंने लिखा कि जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गैस टैंकर में आग लगने की घटना में नागरिकों के हताहत होने का दुःखद समाचार सुनकर मन अत्यंत व्यथित है।

Jaipur Fire – घटना की सूचना मिलते ही एसएमएस अस्पताल जाकर डॉक्टरों को तत्काल आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने और घायलों की समुचित देखभाल के लिए निर्देशित किया। प्रशासन बचाव कार्य में लगा हुआ। स्थानीय प्रशासन और आपातकालीन सेवाएं पूरी तत्परता से काम कर रही हैं।

Singrauli : नवानगर के महुआमोड में हुआ हादसा, ट्रेलर के कारण बाइक सवार की मौत

केरल में आतिशबाजी के दौरान पटाखों में विस्फोट, 150 से ज्यादा लोग घायल

हमारी अन्य खबर पढ़ने और देखने के लिए हमारे व्हाट्सएपग्रुप में आज ही जुड़िये और पाइये हर मिनिट ताजा खबर

Jaipur Fire : जयपुर में कैमिकल से भरे टैंकर को ट्रक ने मारी टक्कर, 5 लोग जिंदा जले, 40 गाड़ियों में लगी आग
Jaipur Fire : जयपुर में कैमिकल से भरे टैंकर को ट्रक ने मारी टक्कर, 5 लोग जिंदा जले, 40 गाड़ियों में लगी आग

शुलेखा साहू

मैं एक स्वतंत्र लेखक और पत्रकार हूँ, जो समाज, राजनीति, शिक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर गहराई से लिखती हूँ। आसान भाषा में जटिल विषयों को पाठकों तक पहुँचाना Hurdang News के मंच से मेरा प्रयास है कि पाठकों तक निष्पक्ष, स्पष्ट और प्रभावशाली जानकारी पहुँच सके।
For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Facebook

Subscribe Now

Leave a Comment