Jija Sali Kiss : जीजा ने सभी के सामने साली को किया Kiss

By: शुलेखा साहू

On: Monday, March 31, 2025 9:17 AM

Jija Sali Kiss : जीजा ने सभी के सामने साली को किया Kiss
Google News
Follow Us

Jija Sali Kiss – जीजा साली का रिश्ता बेहद खास माना जाता है। कई बार दोनों के बीच शरारत भी देखने को मिलती है। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दुल्हन के सामने दूल्हा अपनी साली को किस करते नजर आ रहा है। वहीं, लोगों को यह वीडियो बेहद मजेदार लग रहा है। सोशल मीडिया पर इस फनी मोमेंट का वीडियो खूब शेयर किया जा रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स इस पोस्ट पर जमकर अपना रिएक्शन भी दे रहे हैं।

बता दें कि वीडियो में साफतौर से देखा जा रहा है कि स्टेज पर दुल्हन और दूल्हा का फोटो सेशल चल रहा था। तभी दूल्हे की साली अपनी बहन का किस करती है और दूल्हे को रोकती है। इसके बाद दूल्हा दुल्हन के सामने ही साली को खुल्मम खुल्ला गालों पर एक चुम्मा दे देता है। जिसके बाद दुल्हन शर्माते हुए अपना चेहरा छुपा लेती है। इस वीडियो को काफी वायरल किया जा रहा है।बता दें​ कि ये वीडियो सिर्फ मनोरंजन के लिए ही मनाया गया है। जहां दूल्हा अपनी साली से एक छोटा सा मजाक करता है। शादी से जुड़े ऐसे कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं। जो लोगों को सिर्फ इंटरटेंनमेंट के लिए पोस्ट किए जाते हैं।

Jija Sali Kiss : जीजा ने सभी के सामने साली को किया Kiss
Jija Sali Kiss : जीजा ने सभी के सामने साली को किया Kiss

Media

SINGRAULI – नए साल का जश्न मानाने घर से निकले थे 04 दोस्त, सेफ्टी टैंक में मिला एक साथ 04 शव

अपने आस पास के खबरों के लिए क्लीक करें

फैशन डिजाइनिंग के लिए क्लीक करें

शुलेखा साहू

मैं एक स्वतंत्र लेखक और पत्रकार हूँ, जो समाज, राजनीति, शिक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर गहराई से लिखती हूँ। आसान भाषा में जटिल विषयों को पाठकों तक पहुँचाना Hurdang News के मंच से मेरा प्रयास है कि पाठकों तक निष्पक्ष, स्पष्ट और प्रभावशाली जानकारी पहुँच सके।
For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Facebook

Subscribe Now

Leave a Comment