पत्रकार की हत्या, ठेकेदार के घर के टैंक में मिला शव

By: शुलेखा साहू

On: Saturday, January 4, 2025 8:26 AM

Journalist murdered, body found in tank of contractor's house
Google News
Follow Us

जगदलपुर (छत्तीसगढ़) बीजापुर जिले के स्वतंत्र पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या हो गई। मुकेश का शव शुक्रवार देर शाम ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के बैडमिंटन कोर्ट के पास बने टैंक से मिला है। मुकेश ने हाल ही में सुरेश के एक निर्माण में भ्रष्टाचार को लेकर खबर चलाई थी। हत्या कुल्हाड़ी मारकर की गई है। बस्तर के आईजी सुंदरराज पी ने कहा, कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है, उनसे पूछताछ के बाद ही खुलासा हो पाएगा। मुकेश एक जनवरी की शाम से लापता थे। उनका पता नहीं चला, तो भाई युकेश चंद्राकर ने पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर जांच शुरू की तो पता चला मुकेश की हत्या करके शव टैंक में डाल दिया गया था। | इसके बाद टैंक को प्लास्टर करके पैक कर दिया गया था।

 

शुलेखा साहू

मैं एक स्वतंत्र लेखक और पत्रकार हूँ, जो समाज, राजनीति, शिक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर गहराई से लिखती हूँ। आसान भाषा में जटिल विषयों को पाठकों तक पहुँचाना Hurdang News के मंच से मेरा प्रयास है कि पाठकों तक निष्पक्ष, स्पष्ट और प्रभावशाली जानकारी पहुँच सके।
For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Facebook

Subscribe Now

Leave a Comment