धराली में कुदरत का कहर : उत्तरकाशी की खीर गंगा में आई बाढ़ ने मचाई तबाही

By: शुलेखा साहू

On: Wednesday, August 6, 2025 6:25 AM

30 सेकंड में उत्तरकाशी तबाह... धराली में बादल फटा, 200 लोग लापता और 6 की मौत
Google News
Follow Us

उत्तराखंड के पर्वतीय जनपद उत्तरकाशी में मंगलवार दोपहर एक भयावह प्राकृतिक आपदा ने धराली कस्बे की रफ्तार थाम दी। करीब डेढ़ बजे, खीर गंगा नदी की धारा अचानक मलबे समेत कस्बे की ओर उमड़ी — देखकर हर कोई सिहर उठा। राहत बटालियनों के पहुंचने तक, नदी कई घरों, दुकानों और रास्तों को अपने साथ बहा ले गई, जिससे कम-से-कम 10 लोगों की जान चली गई और कई लोग लापता बताए जा रहे हैं।

30 सेकंड में उत्तरकाशी तबाह... धराली में बादल फटा, 200 लोग लापता और 6 की मौत
30 सेकंड में उत्तरकाशी तबाह… धराली में बादल फटा, 200 लोग लापता और 6 की मौत

मलबे की नदी, बिखरी जिंदगियां

आनन-फानन में एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, स्थानीय पुलिस और प्रशासन ने मोर्चा संभाल लिया। प्रशासनिक दल हालांकि अब तक नुकसान का सटीक आकलन नहीं कर सके हैं, लेकिन धराली की गलियों में पसरा सन्नाटा तबाही का मूक गवाह है। घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संवेदना जताई और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटनास्थल का हाल जाना।

30 सेकंड में उत्तरकाशी तबाह... धराली में बादल फटा, 200 लोग लापता और 6 की मौत
30 सेकंड में उत्तरकाशी तबाह… धराली में बादल फटा, 200 लोग लापता और 6 की मौत

क्या कहता है मौसम और भूगोल?

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अधिकारी जहां सिर्फ हल्की से मध्यम वर्षा की पुष्टि कर रहे हैं, वहीं स्थानीय निवासी व पत्रकार बताते हैं कि इलाके में दो दिनों से लगातार भारी बारिश हो रही थी, जिसके रिकॉर्ड में भले ही फर्क हो, लेकिन नदी ने तांडव मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। जानकारों के मुताबिक, खीर गंगा नदी बरसाती होने के साथ वैज्ञानिक रूप से ऐसी मलबाखोर नदी है, जो थोड़ी-सी बरसात में भी अपने मार्ग से भारी गाद और पत्थर लाकर तबाही मचाने का इतिहास रखती है।

30 सेकंड में उत्तरकाशी तबाह... धराली में बादल फटा, 200 लोग लापता और 6 की मौत
30 सेकंड में उत्तरकाशी तबाह… धराली में बादल फटा, 200 लोग लापता और 6 की मौतhurdang ne

बचाव के उपाय, और प्रशासनिक तैयारियां

स्थानीय लोगों की सालों से मांग रही है कि केदारनाथ की तर्ज पर प्रोटेक्शन वॉल बने, ताकि बाढ़ से रक्षा की जा सके। लेकिन कुछ भूगर्भ विशेषज्ञों की मानें, तो इलाके की वर्तमान बसावट नदी के पुराने मलबे पर ही है, जिससे ऐसे त्वरित आपदाओं से बचाव लगभग असंभव है।

शुलेखा साहू

मैं एक स्वतंत्र लेखक और पत्रकार हूँ, जो समाज, राजनीति, शिक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर गहराई से लिखती हूँ। आसान भाषा में जटिल विषयों को पाठकों तक पहुँचाना Hurdang News के मंच से मेरा प्रयास है कि पाठकों तक निष्पक्ष, स्पष्ट और प्रभावशाली जानकारी पहुँच सके।
For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Facebook

Subscribe Now

Leave a Comment